Header Ads

भारत का ये तूफानी खिलाड़ी रहा है पाकिस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन, बेहद खतरनाक है रिकॉर्ड



भारत और पाकिस्तान दुनिया की दो प्रतिद्वन्दी टीमें मानी जाती है. दोनो टीमो के बीच मैच ​का रोमांच किसी युद्ध से कम नहीं होता है. इसकी एक वजह यह भी है की दोनो ही टीमो ने क्रिकेट जगत में एक खास मुकाम हासिल किया है.

भारत और पाकिस्तान दोनो टीमो में कई ऐसे खिलाड़ी रहे है जो एक दुसरे देश के खिलाफ कुछ ज्यादा ही आक्रमक नज़र आयें है. ऐसे ही एक भारतीय क्रिकेटर की हम बात करने जा रहें है. जिसने कई अहम मौको पर न केवल पाकिस्तान से मैच छिना है बल्कि हमेशा ही टीम के लिए नासूर साबित हुआ है.

हम बात कर रहें है इरफान पठान की. पठान के नाम 29 टेस्ट में 102 विकेट 1105 रन और 120 वनडे में 173 विकेट और 1544 रन,वहीं 24 टी—20 172 रन और 28 विकेट दर्ज है.

इनमें पाकिस्तान के खिलाफ 10 टेस्ट में 385 रन और 27 विकेट शामिल है. जबकि वनडे मैच में पठान ने 23 मैच में 399 रन और 34 विकेट हासिल किये है. व टी—20 में 3 मैच में 5 विकेट और 20 रन दर्ज है.



इरफान पठान ने 2007 टी—20 विश्वकप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 16 रन खर्च करके 3 विकेट चटकाएं थे. उनके शानदार प्रर्दशन की बदौलत टीम इंडिया ने विश्वकप पर कब्जा जमाया.

इरफान पठान ने 2006 टेस्ट सीरिज के दौरान एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होने पहले ही ओवर में सलमान बट, युनुस खान और मो0 यूसूफ को लगातार आउट करके हैट्रिक पूरी की.

2005 वनडे सीरिज में भारत ने पाक को 3—2 से शिकस्त दी. शूरूआती दो मैचो में टीम से बहार रहने के बाद पठान ने सीरिज के अंतिम तीन मैचो में पठान ने शानदार प्रदर्शन किया. और 8 विकेट चटकाकर न केवल टीम को सीरिज जीताने में अहम भूमिका निभाई बल्कि मैन आॅफ द सीरिज का अवार्ड भी जीता.

2007 टेस्ट सीरिज के दौरान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ सातवें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए उस वक्त शानदार शतक बनाया जब टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा गया था. पठान ने 100 गेंदो पर 102 रन की पारी खेली.

2006 वनडे सीरिज के दौरान रावलंपिडी में पठान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को आसानी शिकस्त दे डाली. पठान ने शानदार गेदंबाजी करते हुए 10 ओवर में 43 रन देकर 3 ​विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हे मैन आॅफ द मैच का अवार्ड भी मिला.

No comments

Powered by Blogger.