Header Ads

इस साल सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीमें, जानिए भारत-इंग्लैंड में से कौन है नम्बर 1

Related image

साल 2018 अब धीरे धीरे समापन की तरफ बढ़ रहा है, 10 महीने का समय बीत चुका है. इस साल अभी तक क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में मिलाकर कुल 218 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें 32 टेस्ट, 118 वनडे और 68 टी—20 मैच शामिल हैं.

इस साल सबसे ज्यादा मैच भारत और इंग्लैंड ने खेले हैं, तो चलिए जान लेते हैं इस साल सबसे ज्यादा मैच किन टीमों ने जीत हैं.

दक्षिण अफ्रीका 
इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है दक्षिण अफ्रीका, जिसने साल 2018 में अभी तक 29 मैच खेले हैं. जिसमें से 15 विजय प्राप्त की है, जबकि 14 में हार का मुंह देखा है. दक्षिण अफ्रीकी टीम का का जीत प्रतिशत 51.27 का रहा है.

अफगानिस्तान
इस लिस्ट में अफगानिस्तान का नाम थोड़ा चौंकाने वाला जरूर है, लेकिन अफगानी टीम ने इस साल शानदार प्रदर्शन कर कई बड़ी टीमो को पीछे छोड़ दिया है. अफगानिस्तान ने इस साल तीनो फॉर्मेट के कुल 28 मैच में से 19 में जीत हासिल की है. इस दौरान 8 में उसे पराजय मिली है. अफगानिस्तान टीम ने इस साल अपने 65.51 फीसदी मैच जीते हैं.

पाकिस्तानटी—20 में इस साल सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली पाकिस्तान टीम ने तीना फॉर्मेट में कुल 36 मैच खेले हैं, जिसमें से 24 में उसे जीत और 11 में हार मिली है, 1 मैच ड्रा रहा है. पाक ने इस साल 66.66 प्रतिशत मैच में जीते हैं.



इंग्लैंड
इंग्लैंड ने इस साल अभी तक 43 मैच खेले है, जिसमें से उसे 26 में विजेता बनने का गौरव मिला, तो वहीं इस दौरान 15 में उसे पराजय का सामना भी करना पड़ा. इस साल इंग्लैंड ने अपने 60.46 फीसदी मुकाबले जीते हैं.


भारत
इस साल सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में टॉप पर टीम इंडिया है. जिसने साल 2018 में तीनो फॉर्मेट के कुल 43 मैच खेले हैं जिसमें से 28 में जीत हासिल की है, जबकि 13 में हार का सामना किया है. वहीं 2 मैच ड्रा रहें हैं. भारतीय टीम का कुल जीत प्रतिशत 65.11 रहा है.


अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें, और अपने दोस्तों को भी शेयर करें. यदि आपके पास कोई सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे, और ऐसे ही मज़ेदार आटिकल्स पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना बिल्कुल न भूलें.

No comments

Powered by Blogger.