Header Ads

एयरटेल ग्राहकों को अब नहीं करना होगा 28 दिनों वाला वैलिडिटी रिचार्ज, बस करें ये आसन काम

एयरटेल के लिए इमेज परिणाम

हाल ही में कई बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने सभी सिम पर वैलिडिटी वाला रिचार्ज अनिवार्य कर दिए हैं यानि अब ग्राहकों को अपने सिम की आउटगोइंग व इनकमिंग सर्विस को जारी रखने के लिए 28 दिनों वाला प्लान रिचार्ज करना होगा. हालाकि इससे अधिक वैलिडिटी वाले प्लान भी कंपनियों ने पेश किये हुए हैं. लेकिन दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने ग्राहकों की परेशानी को समझते हुए 35 रूपये की कीमत वाला सस्ता प्लान पेश किया है.

इस प्लान में एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों को टॉकटाइम और इन्टरनेट डेटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. गौरतलब है की एयरटेल के सभी ग्राहकों की आउटगोइंग 1 नवम्बर तक समाप्त होने का मैसेज ग्राहकों को मिल रहे थे. नवम्बर की शुरुआत से ही सभी ग्राहकों की आउटगोइंग सर्विस पूरी तरह से बंद कर दी गयी थी. जिसके साथ ही कंपनी द्वारा 35 रूपये वाला प्लान पेश किया गया था.

इस कॉम्बो प्लान में टॉकटाइम और डेटा के साथ 1 पैसे/प्रति सेकंड वाला टेरिफ 28 दिनों के लिए दिया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हाल ही में एयरटेल कस्टमर केयर से हुई बातचीत से में उन्होंने बताया की प्रीपेड ग्राहकों को केवल 3 बार रिचार्ज करना होगा उसके बाद सिम की वैलिडिटी अनलिमिटेड कर दी जाएगी. यानि इसके बाद ग्राहकों को वैलिडिटी प्लान रिचार्ज नहीं करना होगा.

No comments

Powered by Blogger.