Header Ads

1000 टेस्ट खेलने वाला पहला देश बनेगा इंग्लैण्ड, जानिये भारत किस स्थान पर

Image result for england cricket team happy test


भारत और इंग्लैण्ड के बीच टेस्ट सी​रीज़ का पहला मैच एक अगस्त से एजबेस्टन में खेला जायेगा. इस मैच में मैदान में उतरते ही इंग्लिश टीम एक विशिष्ट उपलब्धि हासिल करेगी. टेस्ट क्रिकेट की तारीख में वह 1000 टेस्ट मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी.  इंग्लैंड ने पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1877 में खेला था.

इंग्लैंड ने अब तक 999 टेस्ट मैच खेले हैं और भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच इस लिहाज से टेस्ट क्रिकेट के लिये ऐतिहासिक बन जाएगा. दुसरे नम्बर पर आॅस्ट्रेलियाई टीम है जिसने 812 टेस्ट खेलें है.

इंग्लिश टीम ने 999 टेस्ट में 357 में जीत दर्ज की है वहीं 297 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 345 मैच ड्रा रहें है. टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत आॅस्ट्रेलियाई टीम के नाम है उसने 812 मुकाबलेा में से 383 में जीत हासिल की है.

सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले देशो में इंग्लैण्ड और आॅस्ट्रेलिया के बाद  वेस्ट इंडीज (535) और भारत (522) का नंबर आता है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका (427), न्यूजीलैंड (426), पाकिस्तान (415), श्रीलंका (274), बांग्लादेश (108), जिम्बाब्वे (105) और आईसीसी विश्व एकादश, अफगानिस्तान, आयरलैंड (तीनों एक-एक) का नंबर आता है. अब तक कुल 2313 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं.






No comments

Powered by Blogger.