Header Ads

दुसरे दिन इंग्लैण्ड के ये तीन गेंदबाज भारत के लिए खड़ी कर सकते है बड़ी मुसीबत

Related image

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर शुरू हो चुका है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने नौ विकेट खोकर 285 रन बनाए लिए.  अश्विन और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ने इंग्लैण्ड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक लिया है. अब दुसरे दिन भारतीय बल्लेबाजो के सामने बड़ा स्कोर बनाने की चुनौती होगी. ऐसे में इंग्लैण्ड के ये तीन गेंदबाज भारत के लिए खड़ी कर सकते है मुसीबत.

जेम्स एंडरसन
36 वर्षीय तेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन इंग्लैण्ड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज है. उन्होने 138 टेस्ट में 540 विकेट हासिल किए है. वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले इंग्लिश गेंदबाज़ है.

स्टुअर्ट ब्राड
118 टेस्ट मैच में 417 विकेट चटका चुके स्टुअर्ट ब्राड भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुसरे तेज गेंदबाज है.

आदिल राशिद
एक साल से टीम से बहार चल रहे आदिल राशिद का टीम में अचानक चयन बेहद चौंकाने वाला रहा है. हांलकी इस बीच उन्होने वनडे में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. जिस तरह अश्विन ने पहले ही दिन 4 विकेट चटकाकर इंग्लिश पारी को बड़े स्कोर से वंचित कर दिया उसी तरह राशिद भी भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते है.

No comments

Powered by Blogger.