Header Ads

विराट कोहली ने शतक लगाकर तोड़े अजहरूद्दीन और लारा के ये शानदार रिकॉर्ड

Image result for virat kohli


इंग्लैण्ड के खिलाफ पहले टेस्ट के दुसरे दिन विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने उतरने उस वक्त तक भारतीय टीम 54 रन के स्कोर पर मुरली विजय और लोकेश राहुल के रूप में दो अहम विकेट खो चुकी थी. अगले ही ओवर में इंग्लैण्ड के तेज़ गेंदबाज़ सैम कैरन ने अगला शिकार शिखर धवन के रूप में किया और भारत को बैकफुट पर ला दिया.

गेंदबाजो के अनुकूल इस पिच पर बल्लेबाजी करना पहले ही दिन से चुनौतीपूर्ण नज़र आ रहा था. दुसरे दिन हाल उससे भी बुरा रहा. भारतीय टीम एक तरफ से निरंतर विकेट खो रही थी तो दुसरी तरफ सिर्फ विराट कोहली ही थे, जो चट्टान की तरह जमें हुए थे.

182 रन पर आठ विकेट गिर जाने के बाद कोहली ने अपना गियर बदला और तेजी से रन बनाने शूरू किये. कोहली ने 225 गेंदो पर 22 चौके और 1 छक्के की मद्द से 149 रन की शानदार पारी खेली. जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैण्ड के 287 रन के जवाब में 274 रन का स्कोर बनाकर मैच में वापसी की.

तोड़ा ब्रायन लारा का शानदर रिकॉर्ड
विराट कोहली ने 149 रन की शानदार पारी के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वह बतौर कप्तान सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये है. उन्होने यह रिकॉर्ड 124 पारीयो में हासिल किया. इससे पहले वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने यह रिकॉर्ड 164 पारीयो में बनाया था.


अजहरूद्दीन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
कोहली इंग्लैण्ड के खिलाफ पहले ही टेस्ट की पहली पारी में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले दुसरे बल्लेबाज बन गये है. इस मामले में उन्होने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन की बराबरी कर ली है. अज़हर ने 1990 में बतौर कप्तान 121 रन की पारी खेली थी. हालंकी रनो के मामले में कोहली ने अज़हर को पीछे छोड़ दिया.




No comments

Powered by Blogger.