Header Ads

8 साल के इस मिनी ब्रूस ली की मार्शल आर्ट देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे



पिछले कुछ दिनो से सोशल मीडिया पर एक मार्शल आर्ट करते एक बच्चे की वीडियो बेहद वायरल हो रही है. महज़ 8 साल के इस बच्चे की मार्शल आर्ट कला को देखकर लोग दांतो तले अंगुली दबाने का मजबूर है. विडियो में अपनी शानदार कला का प्रदर्शन करने वाले इस बच्चे का नाम है रियूजी ईमाइ.

सोशल मीडिया पर है लाखो फोलोअर
रियूजी ईमाइ मौजूदा समय में इंटरनेट सेलिब्रिटी बन गया है. ईमाइ के सोशल मीडिया फैंस की संख्या लाखो में है. यूजर्स ने उन्हे मिनी ब्रूस ली का टाइटल दिया है. उसकी मार्शल आर्ट कला देखने वाले लोग उसे ईश्वर का वरदान मानते है.

ब्रूस ली के अंदाज में किया प्रदर्शन
जापान के नावा में जन्मे रियूजी जब 5 साल के थे तभी से वे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहें है. पहली बार 2015 में वह एक शो सुपरकिड्स में उन्होने अपनी इस कला का प्रदर्शन किया था. इस शो में उन्होने ब्रूस ली के अंदाज में मार्शल आर्ट किया था. उनकी यह विडियो इंटरनेट पर बेहद वायरल हुई. जिसके बाद वह इंटरनेट सेलिब्रिटी बन गए.



साढे चार घंटे करते है प्रैक्टिस
ईमाइ 8 साल की उम्र में ही बेहद जर्बदस्त मार्शल आर्ट करते है. वह रोज़ाना साढे चार घंटे प्रैक्टिस करते है. रियूजी के पिता बताते है की वे उन्हे सुबह 6 बजे स्कूल जाने तक रोज़ाना दो घंटे प्रैक्टिस कराते है. इसके बाद शाम को ढाई घंटे प्रैक्टिस कराई जाती है.


No comments

Powered by Blogger.