Header Ads

इंग्लैण्ड 180 रन पर आॅल आउट लेकिन भारतीय टीम का जीत पाना है बेहद मुश्किल, जानिये कारण

Related image


भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर खेले जा रहें पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैण्ड की पूरी टीम 180 के स्कोर पर सिमट गई.  ईशान शर्मा, उमेश यादव और अश्विन की शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैण्ड का शूरूआती और मध्य बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गया. हांलकी अंत में कुरैन ने 63 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को सम्मानजन स्कोर तक जरूर पहुंचाया.

इससे पहले इंग्लैण्ड ने पहली पारी में 287 रन बनाये. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत 274 रन बनाकर आॅल आउट हो गई. इंग्लैण्ड को पहली पारी में 13 रन बढत हासिल है, जिस कारण भारत के सामने 194 रन का लक्ष्य रखा है.

इस्लिए जीत पाना है बेहद मुश्किल
बेहद आसान से लग रहें इस लक्ष्य को पाना बेहद मुश्किल है. गेंदबाजो के अनूकूल इस पिच पर बल्लेबाज को रन बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. जिसके चलते भारतीय बल्लेबाजो को एक एक रन बनाने के लिए बेहद संघर्ष करना पड़ेगा. समाचार लिखे जाने तक भारत ने 27 रन पर दो विकेट गवां दिये थे.

लक्ष्य का पीछा करने में कमज़ोर है टीम इंडिया
भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में आखिरी पारी में साधारण लक्ष्य का पीछा करने में भी कई बार फेल रही है. पिछले 15 सालो से भारतीय टीम ने 100 रन से ज्यादा का लक्ष्य प्राप्त नहीं किया है. आखिरी मर्तबा 2003 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में ऐसा किया था. उसके बाद से 19 मुकाबलो में से 7 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है वहीं 12 मैच ड्रा रहें है.




No comments

Powered by Blogger.