Header Ads

भारत 15 साल से नहीं तोड़ पाया है ये शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले टेस्ट में इंग्लैण्ड 31 रन से हराया

Image result for team india sad test

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर खेले जा रहें पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हरा दिया. मैच के चौथे दिन भारत को जीत के लिए 84 रन की जरूरत थी, टीम पास 5 विकेट शेष थे. लेकिन बेन स्टोक्स ने शूरूआत में ही भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट चटकाकर भारत की उम्मीदो पर पानी फेर दिया.

दिनेश कार्तिक (20) और हार्दिक पांड्या (31) ने कुछ देर संघर्ष कर भारत को मैच में बनाए रखने की कोशिश जरूर की. लेकिन स्टोक्स की गेंद पर कप्तान कुक ने पांड्या के कैच के साथ मैच ही लपक लिया.

इससे पहले इंग्लैण्ड ने पहली पारी में 287 रन बनाये. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत 274 रन बनाकर आॅल आउट हो गई. इंग्लैण्ड को पहली पारी में 13 रन बढत हासिल है, जिस कारण भारत के सामने 194 रन का लक्ष्य रखा है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 114 रन बना लिए थे.

इंग्लैंड के लिए यह जीत बेहद मायने रखती है. अपना 1000 वा टेस्ट खेल रही इंग्लिश टीम ने रोमांचक तरीके से जीत दर्ज कर अपने देशवासियो को जीत के रूप में शानदार तोहफा दिया.

भारत नहीं तोड़ पाया 15 साल से ये शर्मनाक रिकॉर्ड
भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में आखिरी पारी में साधारण लक्ष्य का पीछा करने में भी कई बार फेल रही है. ऐसा ही एजबेस्ट ग्रांउड पर भी ​देखने को मिला.  पिछले 15 सालो से भारतीय टीम ने 100 रन से ज्यादा का लक्ष्य एक बार भी प्राप्त नहीं किया है. आखिरी मर्तबा 2003 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में ऐसा किया था. इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम को कुल 20 मुकाबलो में से 8 में हार का सामना करना पड़ा है. बाकी 12 मैच ड्रा रहें है.

No comments

Powered by Blogger.