Header Ads

इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने 6 साल पहले ही कर दी थी इमरान के पीएम बनने की भविष्यवाणी



क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान अब पाक के नए वज़ीर—ए—आज़म बनने के बेहद करीब हैं. उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने नेशनल असेंबली की 272 सीटों के रिजल्ट आने से पहले ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां इमरान को उनकी इस कामयाबी के लिए देश और विदेश के कई बड़े क्रिकेटर बधांई दे रहें है. तो वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा विडीयो भी वायरल हो रहा है जिसमें उनके पीएम बनने की भविष्यवाणी 6 साल पहले ही कर दी गई थी.

जानकर हैरानी होगी की इमरान के पीएम बनने की यह भविष्यवाणी किसी आैर ने नहीं बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने की थी. गावस्कर ने यह भविष्यवाणी उन्होने कमेंट्री के दौरान की थी जो 6 वर्ष बाद सही साबित हुई है.

दरअसल 2012 एशिया कप के एक मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे मैच के दौरान गावस्कर और रमीज़ रज़ा कमेंट्री कर रहें थे. इस दौरान दोनों के बीच इमरान को लेकर बातचीत शुरू हुई और रमीज राजा ने इमरान का मजाक बनाया. तभी गावस्कर ने उन्हें कहा कि सर्तक रहिए रैंबो, जिसका मजाक आप टीवी पर बना रहे हैं वो आगे चलकर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री भी बन सकता है.



No comments

Powered by Blogger.