Header Ads

एशिया कप से जुड़े 5 शानदार रिकॉर्ड जो भारतीय क्रिकेटर्स के नाम है, नम्बर 5 सबसे खास


एशिया कप 2018 15 सितम्बर से यूएई में खेला जायेगा. 13 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 6 टीमो के बीच कुल 13 मुकाबले खेले जाने है. 1984 में पहली बार खेले गए इस टूर्नामेंट के 34 साल के इतिहास में यह 13 मर्तबा खेला जा चुका है. जिसे सबसे ज्यादा 6 बार भारतीय टीम ने जीता है. आइये जानते है इससे जुड़े कुछ शानदार रिकॉर्ड जो भारतीय क्रिकेटर्स के नाम है.

सबसे ज्यादा बार मैन आॅफ द टूर्नामेंट
एशिया कप में सबसे ज्यादा बार मैन आॅफ द सीरीज़ का ​जीतने का रिकॉर्ड भारत के नवजोत सिंह सिद्धू के नाम है. सिद्धू कुल दो बार यह खिताब जीत चुके है. उन्होने पहली बार 1988 के एशिया कप में यह खिताब हासिल किया था इसके बाद दुसरी मर्तबा उन्होने 1995 में यह खिताब जीता.

सबसे ज्यादा बार फाइनल मुकाबले में मैन आॅफ द मैच का रिकॉर्ड
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होने एक से ज्यादा बार फाइनल मुकाबले में मैन आॅफ द मैच का खिताब हासिल किया है. अज​हरूद्दीन 1990—91 और 1995 में दो बार मैन आॅफ द मैच रहें है.

सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
एशिया कप में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी.

टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड
पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नाम टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होने 2008 के एशिया कप में 325 रन बनाये थे.

सबसे ज्यादा टाइटल जीतने का रिकॉर्ड
भारत के मोहम्मद अज़हरूद्दीन और महेन्द्र सिंह धोनी दोनो के नाम सबसे ज्यादा दो—दो बार एशिया कप टाइटल जीतने का रिकॉर्ड है. अजहरूद्दीन की कप्तानी में टीम ने 1991 और 1995 में व धोनी की कप्तानी में टीम ने 2010 व 2016 में जीता है. हालंकी धोनी ने वनडे फॉर्मेट में एक मर्तबा जीत हासिल की जबकि दुसरी बार 2016 में जो खिताब जीता था वह टी—20 फॉर्मेट में खेला गया था.

No comments

Powered by Blogger.