Header Ads

19 सितम्बर को आमने सामनें होंगी भारत पाकिस्तान की टीमें, देंखे एशिया कप का पूरा कार्यक्रम





14 वे क्रिकेट एशिया कप का कार्यक्रम घोषित हो गया है. यह टूर्नामेंट 15 से 28 सिंतम्बर संयुक्त अरब अमीरात में खेला जायेगा. एशिया कप के इतिहास में यह तीसरा मौका होगा जब इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई करेगा. इससे पहले 1995 और 1984 (एशिया कप का पहला सीज़न) की मेजबानी यूएई कर चुका है.

टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश समेत कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. छठी टीम के लिए  यूएई, ओमान, नेपाल, हांगकांग, सिंगापुर और मलेशिया के बीच मुकाबला होगा. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले वनडे फॉर्मेट में होंगे.

सभी टीमो के लिए दो ग्रुप बनाए गये है. ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं, जबकि ग्रुप ए में भारत, और पाकिस्तान के साथ क्वालीफायर रांउड की विजेता टीम होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 15 सितम्बर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला 19 सितम्बर को होना है. जब दो प्रतिद्वन्दी टीमें भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगी. मौजूदा दौर में दोनो ही टीमें खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

Asia Cup 2018 full schedule

Group Stage
15 September - Bangladesh vs Sri Lanka (Dubai)
16 September - Pakistan vs Qualifier (Dubai)
17 September - Sri Lanka vs Afghanistan (Abu Dhabi)
18 September - India vs Qualifier (Dubai)
19 September - India vs Pakistan (Dubai)
20 September - Bangladesh vs Afghanistan (Abu Dhabi)

Super Four
21 September - Group A Winner vs Group B Runner-up (Dubai)
21 September - Group B Winner vs Group A Runner-up (Abu Dhabi)
23 September - Group A Winner vs Group A Runner-up (Dubai)
23 September - Group B Winner vs Group B Runner-up (Abu Dhabi)
25 September - Group A Winner vs Group B Winner (Dubai)
26 September - Group A Runner-up vs Group B Runner-up (Abu Dhabi)

Final
28 September - Asia Cup 2018 Final (Dubai)

No comments

Powered by Blogger.