Header Ads

भारत बनाम पाकिस्तान : 196 मैच में लगे है 659 छक्के और 4373 चौके, ये टीम है सबसे आगे


भारत और पाकिस्तान के बीच पहला अंर्तराष्ट्रीय मैच 1952 में खेला गया था

भारत और पाकिस्तान दुनिया की दो ऐसी चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें जिनका हर एक मुकाबला अपने आप में बेहद खास माना जाता है. रोमांच से भरपूर मैच में चौके छक्के लगाना आम बात है. लेकिन क्या आप जानते है भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलो में अब तक कितने चौके छक्के लगे है और किस टीम के नाम सबसे ज्यादा बांउड्री लगाने का रिकॉर्ड है.

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला अंर्तराष्ट्रीय मैच 1952 में खेला गया था. तब से 2017 तक इन 65 सालो में दोनो मुल्को के बीच 129 वनडे मैच और 59 टेस्ट मैच खेले गए है. यानी की कुल 196 मुकाबले दोनेा टीमो के बीच दर्ज है. इनमें 659 चौके और 4373 चौके लगे है.

सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने में पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाजो से आगे है. पाकिस्तानी बल्लेबाजो द्वारा अब तक 353+ छक्के और 2252+ चौके लगे है. जबकि भारतीय बल्लेबाजो द्वारा 306+ छक्के और 2121+ चौके लगाए गए है. पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के शाहिद अफरीदी (51) जबकि भारत की तरफ से सचिन तेन्दुलकर (29) ने लगाए है.

No comments

Powered by Blogger.