Header Ads

भारत पाकिस्तान के 10 ऐसे गेंदबाज जिन्होने करियर की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया


दुनिया टुडे : पर्दापण मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिये बेहद बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. ​क्रिकेट के इतिहास में अब तक 59 गेंदबाजो ने पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने का कारनामा किया है. अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार यह कारनामा करने आॅस्ट्रेलिया के टॉम हॉरन ने किया था. हॉरन ने 1983 में इंग्लैण्ड के खिलाफ सिडनी टेस्ट में करियर की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था.

इस लेख में हम भारत और पाकिस्तान के ऐसे 10 गेंदबाजो के बारे में बात करेंगे जिन्होने करियर की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया है. भारत की तरफ से अब तक 6 गेदबाज यह कारनामा कर चुके है. पहली बार 1997 में श्रीलंका के खिलाफ नीलेश कुलकर्णी ने किया था. वहीं पाकिस्तान के लिए यह रिकॉर्ड पहली बार इंतखाब आलम ने आॅस्ट्रेलिया के मैकडोनाल्ड को बोल्ड करके बनाया था.

इंतखाब आलम, पाकिस्तान
इंतखाब आलम ने 1959 में आॅस्ट्रेलिया के मैकडोनाल्ड को बोल्ड करके यह उपलब्धि हासिल की थी. वह टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज़ थे.

शाहिद महबूब, पाकिस्तान
शाहि महबूब विश्व के ऐसे तीसरे गेंदबाज़ है जिन्होने डेब्यू वनडे में पहली गेंद पर विकेट हासिल किया है. उन्होने 31 दिसम्बर 1982 को पाकिस्तान और भारत के बीच खेले गये एक वनडे मैच में श्रीकांत को आउट करके यह कारनामा किया था.

इंज़माम उल हक, पाकिस्तान
1991 में फैसलाबाद में वेस्टंडीज के खिलाफ इंजी ने गेंदबाजी में हाथ आज़माएं और किस्मत देखिये पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया. और वो भी ब्रायन लारा जैसे दिग्गज बल्लेबाज का.

आमिर यामीन, पाकिस्तान
आमिर टी—20 में यह रिकॉर्ड बनाने वाले इकलौते पाकिस्तानी है. उन्होने 2015 में इंग्लैण्ड के जेसन रॉय को अपनी डेब्यू बॉल पर आउट करके अपना नाम ​इस लिस्ट में दर्ज करा लिया.

नीलेश कुलकर्णी, भारत
1997 में श्रीलंका के खिलाफ नीलेश कुलकर्णी ने सनथ जयसूर्या को आउट करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. टेस्ट मैच में यह कारनामा करने वाले वे एकमात्र भारतीय गेंदबाज है.

सद्गोपन रमेश, भारत
सितंबर 1999 में सदगोपन रमेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ निक्सन मैलकम को आउट करके वनडे क्रिकेट में पहली बार बतौर भारतीय यह उपलब्धि हासिल की.

भुवनेश्वर कुमार, भारत
दिसम्बर 2012 में पाकिस्तान के मो0 हफीज को आउट करके भुवी ने यह उपलब्धि हासिल की थीव वे वनडे में यह कारनामा करने वाले दुसरे भारतीय थे.


अजित अगरकर, भारत
अजित अगरकर ने 2006 में टी—20 मुकाबले में द. अफ्रीका के हर्शल गिब्स को आउट करके यह शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह मैच भारतीय टीम का भी पर्दापण मैच था.

प्रज्ञान ओझा
स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. उन्होने पहली ही गेंद पर शाकिब उल हसन का विकेट चटकाया.

विराट कोहली
इजमाम की तरह कोहली का नाम भी लिस्ट में चौकाने वाला है. लेकिन सच है कोहली ने 2011 में इंग्लैण्ड के खिलाफ डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर केविन पीटरसन का विकेट चटकाया था.

अगर आपको जानकरी पसंद आई हो तो शेयर जरूर करें

No comments

Powered by Blogger.