पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने बनाया वनडे में रिकॉर्ड स्कोर, 156 गेंदो में खेली आतिशी पारी
पाकिस्तान और जिम्बावे के बीच खेले जा रहें चौथे वनडे मैच में पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज फख़र ज़मान और इमामुल हक की शानदार आतिशी बल्लेबाजी के चलते कई शानदार रिकॉर्ड तोड़ दिये है.
पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर ज़मान के शानदार नाबाद 210 रन और इमामुल हक के 113 रन की बदौलत 50 ओवर में 399 रन का विशाल स्कोर बनाया है. इस स्कोर की खास बात यह भी है की इस दौरान पाक टीम ने सिर्फ एक विकेट गवांय है. वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने 50 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए मात्र एक विकेट गवांया है. यह वनडे में पाक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
वही 156 गेंदो में ताबड़तोड़ 210 रन की पारी खेलने वाले फखर ज़मान उन बल्लेबाजो में जमात में शामिल हो गये है. जिन्होने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है. वह दोहरा शतक लगाने वाले पाक के ऐसे इकलौते बल्लेबाज बन गए है. ज़मान ने अपनी पारी में 24 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्होने इमामुल के साथ पहले विकेट के लिए 300 से भी अधिक रन की साझेदारी की . जो की वनडे क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड है.
अपनी 210 रन की पारी के साथ वह वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजो में उन्होने सचिन के 200, रोहित के 209 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. वनडे में सबसे बड़ा स्कोर रोहित शर्मा (264) के नाम है.
No comments