आईपीएल में अभी तक बने हैं कुल 52 शतक, सबसे ज्यादा शतक इस टीम के बल्लेबाजों ने बनाए
भारतीय क्रिकेट के महाकुम्भ कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न के लिए तैयारियां ज़ोरो—शोर पर हैं. फटाफट क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल की पहचान देश और दुनिया में रोमांच मैच के साथ साथ शानदार रिकॉर्ड के लिए भी होती है.
आईपीएल के डेब्यू मैच में ही न्यूजीलैंड के ब्रेडन मैकुलम ने 158* रन की धमाकेदार पारी खेलकर इसे बेहद खास बना दियां था. आईपीएल में अभी तक 11 सीजन खेले जा चुके हैं जिसमें कुल 52 शतक बने हैं. आइये जानते हैं किस टीम की तरफ से लगे हैं कितने शतक —
इन चार टीमों ने लगाए हैं 1 से 2 शतक
आईपीएल में पहला शतक कोलकाता नाइट राडर्स की तरफ से लगा था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की डेब्यू मैच से अब तक 142 मैच खेल चुकी कोलकाता की तरफ से कोई दूसरा शतक नहीं बना है.
कोलकाता के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ऐसी दूसरी टीम है जिसकी तरफ से भी अभी तक 1 ही शतक लगा है. इसके अलावा पुणे सुपरजाइंट और हैदराबाद डेक्कन चार्जस की टीम के बल्लेबाजों ने 2-2 शतक लगाएं हैं.
4-4 शतक बनाने वाली टीमें —
आईपीएल में मुम्बई इंडियस और राजस्थान रॉयल दो ऐसी टीमें हैं जिनके बल्लेबाजों ने 4-4 शतक बनाए हैं. मुम्बई के बल्लेबाजों ने यह कारनामा 150 मैच और राजस्थान के बल्लेबाजों ने 118 मैचों में किया है.
इन टीमों ने बनाए हैं 7 से 10 शतक
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर दिल्ली डेयर डेविल्स है. दिल्ली के बल्लेबाजों ने 141 मैचों में 6 शतक लगाए हैं. इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से 132 मैचों में 7 शतक बने हैं. इस लिस्ट में दूसरे नम्बर किंग्स इलेवन पंजाब का आता है, जिसके बल्लेबाजों ने 142 मैचों में 10 शतक बनाए हैं.
पहले स्थान पर है ये टीम
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के बल्लेबाजों ने बनाए हैं. आरसीबी की तरफ से 150 मैचों में 12 शतक लगे हैं. इसमें से 4 कोहली ने 5 क्रिस गेल ने बनाये हैं.
No comments