Header Ads

भारत का 17 साल का इंतजार खत्म मानुषी छिल्लर ने जीता मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब


मानुषी यह खिताब जीतने वाली 6वीं भारतीय महिला हैं।

भारतीय सुन्दरी मानुषी छिल्लर ने 17 साल का लम्बा इंतजार खत्म कर 2017 का मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है  ।इसी के साथ  मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छठी भारतीय बन गई है । इससे पहले 2000 में यह खिताब प्रियंका चोपड़ा ने जीता था ।

हरियाणा की  मानुषी मेडिकल साइंस की स्टूडेंट है ।  चाइना में हुऐ ग्रैंड फिनाले में पूर्व मिस वर्ल्ड स्टेफनी मनुषी को ताज पहनाया। इसके अलावा दूसरे नम्बर पर मिस मैक्सिको और तीसरे मिस इंग्लैंड रहीं। टॉप 5 में भारत, इंग्लैंड, मैक्सिको फ्रांस और केन्या की कंटेस्टेंट पहुंची थी, जिसे मनीषा ताज हासिल करने में सफल रही।

ये था आखिरी सवाल जिसका जवाब सुनकर जज हुऐ बेहद प्रभावित

मानुषी ने सभी कंटेस्टेंट को कड़ी टक्कर देते हुए खिताब अपने नाम किया, लेकिन जज उनके आखिरी जवाब से काफी प्रभावित हुए। मानुषी से पूछा गया कि इस विश्व में कौनसी प्रोफेशन सबसे अधिक सैलेरी पाने की हकदार है और क्यों? इस सवाल पर मानुषी ने कहना था कि मेरी मां सबसे बड़ी प्रेरणा है और वो सबसे ज्यादा सैलेरी मां की जाॅब को मिलनी चाहिए।

भारतीस विश्व सुन्दरी रीटा फारिया से मानुषी छिल्लर तक

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय सुन्दरी रीटा फारिया थी जिन्होने 1966 में यह खिताब जीता था । उसके बाद 1994 में ऐश्वर्या राय , 1997 में डायना हेडन , 1998 में युक्ता मुखी और 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने यह खिताब अपने नाम किया था ।


No comments

Powered by Blogger.