Header Ads

क्रिस गेल नहीं बल्कि ये है IPL का सबसे खतरनाक तूफानी बल्लेबाज, स्ट्राइक रेट ​है बेहद शानदार, देखिये टॉप 5 में कौन कौन है शामिल



दुनिया टुडे । आइपीएल की पहचान बड़े शॉर्ट और विस्फोटक बल्लेबाजो के लिये होती है. आइपीएल के तूफानी बल्लेबाजो की बात हो तो जेहन में सबसे पहले क्रिस गेल का नाम सामने आता है. जो अपनी बेहद खतरनाक बल्लेबाजी के दम पर कई बड़ी रिकॉर्ड पारीयां खेल चुके है. क्रिस गेल आइपीएल में सबसे ज्यादा छक्के और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी है. उनका कुल स्ट्राइक रेट 151.20 का है.

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की अगर सबसे तगड़े स्ट्राइक रेट की बात करें तो क्रिस गेल इस सूची में बेहद पीछे है. आइपीएल के सबसे तगड़े स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज की बात करें तो इस लिस्ट में पहले नम्बर पर वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल है. रसेल ने आइपीएल के 34 मैचो की 25 पारीयो में 574 रन बनाये है. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 173.41 का रहा. आंद्रे रसेल आइपीएल में 48 चौके और 37 छक्के लगा चुके है. वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा है.

आंद्रे रसेल के दिल्ली डेयर डेविल्स के क्रिस मोरिस दुसरे पायदान पर है. जिन्होने 48 मैचो की 29 पारीयो में 165.66 की औसत से 439 रन बनाये है. सर्वार्धिक स्ट्राइक रेट के मामले में तीसरे नम्बर पर ग्लेन मैक्सवेल (164.39), चौथे नम्बर पर कुणाल पांड्या (158.41) और पांचवे स्थान पर क्रिस लिन (158.00) है.

क्रिस गेल इस सूची में सातवे पायदान पर है. जिनका स्ट्राइक रेट 151.20 है. उनसे पहले भारत के वीरेन्द्र सहवाग छटे पायदान पर है. जिनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 155.44 है.

No comments

Powered by Blogger.