Header Ads

जानिये उन नये नियम के बारे में जो इस बार आइपीएल में देखने को मिलेंगे


नए नियम मैच को अधिक रोचक और रोमांचक बनाएंगे
दुनिया की सबसे सफल खेल बॉडी कहे जानेवाले इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के लिए नियमों में इस बार कुछ बेहद रोचक बदलाव किए गए हैं। कुछ नए नियम लगाए गए हैं जो इस मर्तबा खेल को अधिक रोचक और रोमांचक बनाएंगे। ये नियम पहली बार इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में देखने को मिलेंगे। आइए हम आपको उनकी विस्तार से जानकारी देते हैं।

सीजन के बीच ही होगी खिलाड़ियों की अदला-बदली
जी हां, पहली बार टीम के समर्थकों को सीजन के बीच ही अपनी टीम में नए खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। यह कोई एप्रिल फूल नहीं बल्कि सच है। दर्शक यह देखकर अचरज में पड़ जाएंगे कि खिलाड़ी ‘ए’ जो अब तक एक टीम में था वह एकाएक कुछ मैचों के बाद अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम की ओर से खेलता दिखाई देगा। उदाहरण के लिए जैसे बेंगलुरू के लिए खेलते दिखनेवाले क्रिस गेल अब पंजाब के लिए कुछ मैच खेलते दिखने के बाद हो सकता है फिर बेंगलुरु की टीम में दिख जाएं। नए नियम के मुताबिक अब 25 मैच होने के बाद अनकैप्ड खिलाड़ी (भारतीय टीम में ना खेल पाए क्रिकेटर) और विदेशी खिलाड़ी फुटबाल क्लबों की तर्ज पर एक टीम से दूसरी टीम में ट्रांसफर पा सकते हैं। उन्हीं विदेशी क्रिकेटरों का ट्रांसफर संभव होगा जिन्होंने सीजन के आधे सफर तक अपनी टीम के लिए दो या उससे कम मैच ही खेले हों। यह तभी संभव होगा अगर दो टीमें आपस में बातचीत और तय शर्तों के मुताबिक अदला-बदली को स्वीकार करें। भारत के लिए खेल चुके खिलाड़ियों पर यह ट्रांसफर का नियम लागू नहीं होगा।

पहली बार यूडीआरएस का प्रयोग होगा
अब तक टेस्ट और वन-डे मैचों में लागू किए जा चुके अंपायर डिसिजन रिव्यू सिस्टम (यूडीआरएस) को इस मर्तबा की सीजन से पहली बार लागू किया जाएगा। हर टीम को पारी में एक बार इसके प्रयोग का अधिकार मिलेगा और थर्ड अंपायर बॉल ट्रैकिंग और स्नीकोमीटर की मदद से अल्ट्राएज के जरिए सही फैसला दे सकेंगे। इस तकनीक को लागू किए जाने से आईपीएल के इस संस्करण से दर्शकों में रोमांच और अधिक बढ़ेगा।

दो रंग-डिजाइन की जर्सी होगी प्रयोग
आईपीएल के इस सीजन से प्रत्येक टीम को दो तरह की यानी अलग-अलग रंग व डिजाइनवाली दो जर्सियों के प्रयोग की अनुमति रहेगी। यह तो सभी को पता है कि हर टीम सीजन में 14-14 मैच खेलेगी और इसमें से सात मैच उसे अपने घरेलू मैदान पर और उतने ही दूसरी टीम के मैदान पर जाकर खेलने हैं। ‘होम एंड अवे’ का यह नियम फुटबाल क्लबों में तो पहले से लागू है। जर्सियों के प्रयोग को लेकर कुछ नियम हैं जैसे कि टीम पहली जर्सी अपने घरेलू मैदान पर पहनेगी और दूसरी जर्सी अवे मैदानों पर। इससे दर्शकों को भी जानना आसान हो जाएगा कि कहां मैच हो रहा है।

वीआर क्रिकेट से नया रोमांच, अधिक कैमरे-माइक
इस सीजन से मैदान के बाहर रहकर आईपीएल मैचों का लुत्फ उठानेवाले दर्शकों को पहली बार वीआर यानी वर्चुअल रियालिटी टेक्नॉलजी देखने मिलेगी। इस टेक्नॉलजी के प्रयोग को देखते हुए कई कई और कैमरे-माइक स्टेडियम में लगाए गए हैं इससे कई और नए तरीके से घर बैठे स्टेडियम सी फील महसूस की जा सकेगी। दर्शकों को स्पष्ट अहसास होगा मानों वे स्टेडियम की सीट पर बैठकर मैच देख रहे हैं। इसके लिए उन्हें हॉटस्टार एप पर मैच देखने से पहले वीआर बॉक्स को ऑन करना होगा। उम्मीद है इन नए नियमों व परिवर्तनों के जरिए खिलाड़ी और स्टेडियम व टीवी के दर्शक अधिक रोमांच पा सकेंगे।

(यह लेख Satish Mishra के UC ब्लॉग से लिया गया है)

No comments

Powered by Blogger.