15 अगस्त के दिन भारतीय टीम ने खेले है इतने मैच, परिणाम जानकर हैरान रह जायेंगे आप
15 अगस्त देशभर में स्वतंन्त्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन हमारे मुल्क को फिरंगी हुकुमत से आज़ादी मिली थी. सभी देशवासी इस दिन को बेहद गर्व और हर्षो उल्लास के साथ मनाते है. लेकिन भारतीय फैंस इस दिन कभी भी खुशी मनाने का मौका नहीं मिल सका है.
15 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 मैच खेले है. जिसमें से टीम को एक में भी जीत नहीं मिली है. पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 1936 में खेला था, हांलकी उस वक्त देश आज़ाद नही हुआ था. तब से टीम को 4 में से 3 मुकाबलो में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
1936, पहला मैच
1936 में भारतीय टीम ने विजयनगर के महाराज की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था. जिसमें इंग्लैंड की पहली पारी के 471 रन के जवाब में टीम इंडिया 222 और 313 रन बनाकर आउट हुई. जिसके बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी जीत के लिए 64 रन का लक्ष्य मिला, और भारतीय टीम को मैच गवांना पड़ा.
1952, दूसरा मैच
आजादी के बाद 1952 में भारत ने 15 अगस्त को पहला मैच खेला. यह मैच इंग्लैंड के विरूद्ध होना था. लेकिन बारिश के चलते यह मैच ड्रा हो गया.
2001, तीसरा मैच
2001 में भारतीय टीम तीर श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारतीय टीम को श्रीलंका के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. श्रीलंका ने पहली पारी में 362 रन बनाये जवाब में भारतीय टीम 187 और 180 रन बनाकर आॅल आउट हो गई. श्रीलंका ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.
2014, चौथा मैच
महेन्द्र सिंह धोनी कप्तानी में भारतीय टीम ने चौथी मर्तबा इस दिन मैच खेला. इंग्लैंड के खिलाफ हुए इस टेस्ट में भारत को पारी और 244 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस मैच में इंग्लैंड के 486 रन के जवाब में भारतीय टीम 148 और 94 रन पर ही सिमट गई थी. यह मैच लॉर्ड्स में खेला गया था.
No comments