Header Ads

शोएब मलिक ने एक ही झटके में तोड़ डाला कोहली और रैना का ये रिकॉर्ड, बने दुनिया के ऐसे चौथे बल्लेबाज




वेस्टइंडीज में खेली जा रही कैरोबियन प्रीमियर लीग (CPL) में टी—20 से जुड़े नए—नए रिकॉर्ड टूटने बनने का सिलसिला जारी है. अब पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज शोएब मलिक ने वो कारनामा कर दिखाया जिसे सुरेश रैना और विराट कोहली जैसे धुरंधर टी-20 खिलाड़ी भी अबतक नहीं कर पाए हैं.

सीपीएल में अमेजन वॉरियर्स की तरफ की से खेलते हुए पाकिस्तान के शोएब मलिक एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मलिक ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स के​ खिलाफ 30 गेंदो में 38 रन की पारी खेली.

8000 हज़ार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज
इस पारी के साथ ही शोएब मलिक टी—20 में 8 हज़ार रन बनाने वाले विश्व के चौथे बल्लेबाज़ बन गए है. इस कीर्तिमान को इससे पहले क्रिस गेल, ब्रेंडन मैक्‍कलम, कीरन पोलार्ड ने हासिल किया है. टीम में सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है.

तोड़ा रैना और कोहली का रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरैश रैना पांचवे और विराट कोहली छठे स्थान पर है.  सुरेश रैना ने टी-20 करियर में अभी 7,929 रन बनाए हैं, जबकि विराट ने टी-20 में 7,744 रन बनाए हैं. शोएब मलिक दोनो को पछाड़ कर चौथे पायदान पर पहुंच गए है.

No comments

Powered by Blogger.