Header Ads

मुरली विजय और दिनेश कार्तिक में लगी है रन न बनाने की होड़, देंखे चार पारीयों के आंकड़े है बेहद शर्मनाक


भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के बीच 36 का आंकड़ा है. वजह बताने की जरूरत नहीं है, कहानी सबको मालूम है. अब बस जंग है तो खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की. उम्मीद फैंस को यही थी लेकिन अब तक मामला इसके उलट ही है. जहां दोनो बल्लेबाजो को एक दुसरे से ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी करके खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करना था, वहां इन दोनो धुरंधरो ने कसम खा रखी है रन न बनाने की.


2 मैच, 47 रन
दोनो ही बल्लेबाजो ने दो मैच में सिर्फ 48 रन का योगदान दिया है. पहले मैच की दोनो पारीयो में मुरली विजय ने जहां 6 और 20 रन बनाये. तो वहीं दिनेश कार्तिक 0 और 20 रन बनाकर आउट हुए. दुसरे टेस्ट में तो दोनो ही बल्लेबाजो ने हद कर दी. मुरली विजय जहां दोनो पारीयो में शून्य के स्कोर पर आउट हुए, तो वहीं कार्तिक ने भी 1 और 0 का स्कोर किया.

शर्मनाक प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक ने चार पारीयो में 5.25 की औसत से सिर्फ 21 रन बनाये है. तो वहीं मुरली विजय भी उनसे कम नहीं है विजय ने 4 पारीयो में 6.50 की औसत से 26 रन बनाये है. दोनो ही बल्लेबाज 2—2 मर्तबा शून्य पर आउट हो चुके है.


No comments

Powered by Blogger.