Header Ads

लॉर्ड्स में भारत का एक और शर्मनाक प्रदर्शन, इंग्लैंड ने पारी और 159 रन से दी शिकस्त


भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट : वहीं हुआ जिसका डर था, एजबेस्टन टेस्ट की नाकामी लॉर्ड्स में भी नज़र आई. मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ताश के पत्तो की तरह 130 रन पर ही ढेर हो गई. तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन और क्रिस ब्रॉड के सामने भारतीय बल्लेबाजी की पूरी तरह से नसमस्तक नज़र आयी.

चौथे इंग्लैंड ने 357 रन से आगे खेलते हुए सात विकेट के नुकसान 396 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. जिसके बाद टीम इंडिया को पारी की हार से बचने के लिए 279 रन का लक्ष्य दिया. टीम की शूरूआत खराब रही और जेम्स एंडसरन ने पहली पारी की ही तरह मुरली विजय को फिर से बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया.

एंडरसन और ब्रॉड की शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज तू चल मैं आया करते नज़र आयें और पूरी टीम 130 रन पर ही सिमट गई. और मुकाबले में मेज़बान टीम ने पारी और 159  रन से जीत हासिल की.

एंडरसन ने झटके 9 विकेट
पहली पारी में 5 विकेट चटकाने वाले जेम्स एंडरसन दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाएं. उन्होने सलामी बल्लेबाज मुरली विजय, राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को आउट किया. एंडरसन ने मैच में कुल 9 विकेट चटकाएं.

फिर से अश्विन रहे शीर्ष स्कोरर
पहली पारी में भारतीय टीम 107 के स्कोर पर सिमट गई, जिसमें अश्विन शीर्ष स्कोरर रहें, उन्होने 29 रन का योगदान दिया. वहीं दुसरी पारी में भी वहीं शीर्ष स्कोर उन्ही के बल्ले से निकला वे 34 रन बनाकर नाबाद रहें.

लॉर्ड्स में 12 वी हार
1932 मे डेब्यू मैच भारत ने इसी स्थान पर खेला था. तब से टीम ने कुल 18 टेस्ट इस मैदान पर खेले है. जिसमें से 12 में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ऐसे सिर्फ दो ही मौके आंए है जब टीम को जीत हासिल हुई है.

No comments

Powered by Blogger.