Header Ads

पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को लेकर फैलाई जा रही है अफवाह के पीछे का सच क्या है

Related image

सोशल मीडिया पर कई बार सनसनी के चक्कर में कुछ फेक खबरे बेहद तेज़ी से वायरल होने लगती है.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की हार के बाद एक ऐसी ही खबर वायरल हो रही है पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को लेकर.

जानिये क्या है पूरा माज़रा
दरअसल 2015 में पाकिस्तान के एक अपंयार को मैच फिक्सिंग से लेकर स्पॉट फिक्सिंग, बुकियों से सम्बन्ध आदि मामलो में लिप्त पाया गया था. तीन साल पहले जब आईपीएल में मयप्पन और विंदू की गिरफ्तारी व दो आईपीएल टीमों का निलंबन हुआ था, उसके केंद्र में यही अंपायर थे. मामला खुलने यह रातो-रात भारत से भाग गए थे. पाकिस्तान के इस अंपायर के नाम भारत में गैरजमानती और तुरंत गिरफ्तारी का वारंट जारी है.

तो क्या खुन्नस निकाल रहा है ये अंपायर
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के अलीम डार ही अंपायर थे. कहा जा रहा है की यह अंपायर भारत से नैसर्गिक रूप से खुन्नस खाए बैठा है. और यही निकालने के लिए उन्हे कई मौको पर भारतीय बल्लेबाजो को आउट देने मे बिल्कुल भी देर नहीं की. इतना हीं नहीं जब भारतीय गेंदबाजों ने साफ आउट होने पर विकेट के लिए अपील की तो भी यह अंपायर तब तक टस से मस नहीं हुआ जब तक रेफरल के जरिये निर्णय गलत साबित न हुआ.

तो अब तक खामोश क्यूं है बीसीसीआई
कहा जा रहा है की आईसीसी भारत के मैचो में लगातार इस अंपायर को आॅफिशिएट करता आ रहा है. दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ में भी वहीं थे. ऐसे में सवाल यह है की जब इस अंपायर पर भारत में केस लंबित है तो आईसीसी भारत के मैचो में उन्हे क्यूं आॅफिशिएट किये जा रहा है. बड़ा सवाल यह भी है की इतना सब होने के बावजूद बीसीसीआई अब तक खामोश क्यों है ? क्या अलीम डार सचमुच वहीं अंपायर है जिसके बारे में हम बात कर रहें है.

जानिये सच्चाई क्या है
जिस अंपायर की बात की जा रही है दरअसल वह पाकिस्तान के अलीम डार नहीं बल्कि असद रऊफ है. दोनो ही अंपायर के नाम में पहला नाम एक जैसा ही है, शायद इस्लिए यह गलती हो गई. जिसकी किसी ने भी पड़ताल करनी बेहतर नहीं समझा और लग गये सब वायरल के चक्कर में. वैसे  2013 आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग में रऊफ का नाम आने के बाद आइसीसी ने उन्हे तुरंत पैनल से वापस ले लिया था.

5 साल के लिए है प्रतिबंन्धित 
फरवरी 2016 में असद रऊफ को आरोप के दोषी पाये जाने के बाद उन्हे 5 साल के लिए बैन कर दिया गया है. ऐसे में जो अंपायर 2016 से बैन है वह पिछली कई सीरीज़ो में भारत के खिलाफ कैसे अंपायरिंग कैसे कर सकता है. मामला साफ है की ​अलीम डार को लेकर फैलाई जा रही अफवाह बिल्कुल पूरी तरह से फेक है.

आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ अंपायरो में शुमार है अलीम डार
पाकिस्तान के 50 वर्षीय अलीम डार की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरो में होती है. वह 2005 से लगातार लगातार अंपारिंग करते आ रहें है. अलीम 2009, 2010 और 2011 में लगातार तीन बार अंपायर आॅफ द ईयर का खिताब जीत चुके है. वह अब तक 350 से अधिक मैच में अंपायरिग कर चुके है.

No comments

Powered by Blogger.