5 मौके जब लॉर्ड्स के मैदान पर भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
5 मैच की सीरीज़ के दुसरे टेस्ट में आज भारत और मेजबान इंग्लैंड लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आमने सामने होंगी. इस मैदान के साथ जहां भारतीय टीम के कई कड़वे अनुभवो मिले है. वहीं कुछ सुनहरी यादें भी साथ जुड़ी है. जानेंगे वो 5 मौके जब भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत.
1983 : विश्वकप फाइनल
लार्ड्स का ये मैदान 1983 में एक बेहद ही ऐतिहासिक मैच का गवाह रहा है. लगातार दो बार की विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज जहां तीसरी बार विश्वकप खिताब जीतकर अपना प्रभुत्व जमाना चाहती थी. वहीं दुसरी तरफ कपिल देव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम उस दिन इतिहास बनाने के लिए ही मैदान पर उतरी थी. 25 जून को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया.
2002 : नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल
13 जुलाई 2002 को भारत के धुरंधर बल्लेबाज मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में इंग्लैंड के 325 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 145 के स्कोर पर 5 विकेट गवां दिए थे.
2014 : टेस्ट सीरीज़
2014 में पांच मैचो की टेस्ट सीरीज़ के दुसरे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहली पारी में 24 रन की बढत बनाने के बाद 95 रन से मात दी थी. धोनी के नेतृत्व में भारत ने इस मैदान पर टेस्ट में 28 साल का सूखा खत्म किया था.
1986 : टेस्ट सीरीज
भारत ने अपना डेब्यू ही इस मैदान पर किया था. 1932 में डेब्यू के बाद टीम को पहली जीत के लिए 54 साल लम्बा इंतज़ार करना पड़ा था. 1986 में कपिल देव के नेतृत्व में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस सीरीज को भारत ने 2—0 से जीता था.
2004 : वनडे सीरीज़
तीन मैचो की वनडे सीरीज़ को तो भारतीय टीम 2—0 से पहले ही गवां चुकी थी. अंतिम मैच में दांव पर थी टीम की प्रतिष्ठा. लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले में गांगुली की 90 रन की पारी के बावजूद भारतीय टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 204 रन के स्कोर पर सिमट गई. लेकिन इरफान पठान, आशीष नेहरा और हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी के बूते भारत ने इस मैच में 23 रन से जीत दर्ज की.
No comments