2-0 से पिछड़ने के बाद भी 3-2 से सीरीज़ जीत सकती है टीम इंडिया, ये होनी चाहिए रणनीति
दूसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को पारी व 159 रन से शिकस्त देकर 5 टेस्ट मैच की सीरीज़ में 2—0 से बढत बना ली है. सीरीज़ के अभी 3 मैच बाकी है टीम इंडिया को सीरीज़ जीतने के लिए अगले सभी मुकाबले जीतने होंगे.
यह मैच 18—22 अगस्त नॉटिंघम, 30 अगस्त —03 सितंबर साउथॉटम्पन और 07—11 सिंतबर को ओवल लंदन में खेले जाने है. टीम इंडिया भले ही सीरीज़ में 2—0 से पिछड़ रही हो लेकिन अगले तीनो मैच जीतकर वह सीरीज़ 3—2 के अंतर से जीत सकती है. लेकिन उसके लिए टीम को बनानी होगी यह रणनीति —
बल्लेबाजी क्रम को मजबूत बनाना होगा
पहले दोनो टेस्ट में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह खराब बल्लेबाजी रही. ओपनर बल्लेबाजो से लेकर मध्यक्रम तक का कोई बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सकता. दूसरे मैच में स्वंय कप्तान कोहली का बल्ला भी खामोश रहा.ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है बल्लेबाजी क्रम को मज़बूत बनाना. बाकी मैच के लिए मुरली विजय और दिनेश कार्तिक के स्थान पर बेंच पर बैठे करूण नायर और ऋषभ पंत को मौका देना चाहिए.
तेज़ गेंदबाजी को धार
दूसरे टेस्ट में दो स्पिनर को खिलाने का कोहली का फैसला गलत साबित हुआ. उन्होने दूसरे मैच में उमेश यादव को ड्राप्स करके टीम में कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर शामिल किया. लॉर्ड्स में सभी विकेट तेज़ गेंदबाजो ने चटकाएं. ऐसे में कोहली का यह फैसला बुरी तरह से फ्लॉप रहा.जब पहले टेस्ट में तीनो ही तेज गेंदबाज का प्रदर्शन अच्छा रहा था, तो ऐसे में उमेश को बहार करने की क्या जरूरत पड़ गई. टीम को अगले तीन टेस्ट में तीन तेज़ गेंदबाज के साथ उतरना होगा.
हार्दिक की जगह जडेजा
एक तरफ जहां इंग्लैंड के आॅलरांउडर शतक लगाने के साथ साथ विकेट भी चटका रहें है. दूसरी तरफ भारतीय टीम में बतौर आॅलरांउडर शामिल किये गए हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. पांड्या न तो बल्ले से ही कुछ कमाल दिखा पायें है और न ही गेंदबाजी में.ऐसे में उनकी जगह अगर रविन्द्र जडेजा को अगर मौका दिया जाता है तो भारत को एक आॅलरांउडर के साथ अश्विन को कंपनी देने के लिए एक अच्छा स्पिनर भी मिल जायेगा. जडेजा टेस्ट क्रिकेट में फिट भी बैठते है, जबकि पांड्या सिर्फ और सिर्फ टी—20 के ही खिलाड़ी नज़र आते है.
No comments