59 टेस्ट 129 वनडे भारत बनाम पाकिस्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज कर इस टीम का पलड़ा है भारी
दुनिया की दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमे भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर हमेशा से ही दोनो देशो में एक क्रेज सा रहता आया है । दोनो टीमो के बीच क्रिकेट मैच की शूरूआत 16 अक्टूबर 1952 से हुई थी । 16—18 अक्टूबर 1952 में खेले पहले मैच में भारत पाकिस्तान को पारी और 70 रन से शिकस्त दी थी । इस टेस्ट में रिकॉर्ड पाक ने 9 खिलाड़ियो ने डेब्यू किया था । 1952—53 में 5 टेस्ट मैचो की इस सीरिज की मेजबानी भारत ने की थी । सीरिज में भारत ने 2—1 से जीत दर्ज की थी । इसके बाद पाकिस्तान ने जनवरी 1955 में 5 टेस्ट मैचो की मेजबानी की सीरिज के सभी मैच ड्रा रहे और सीरिज बेनतीजा समाप्त हुई ।
पहला टेस्ट , वनडे और टी—20 जीतने का गौरव भारत के नाम
पहला एकदिवसीय मैच इन दोनो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमो के बीच 1 अक्टूबर 1978 को खेला गया । पाकिस्तान के क्वैटा में खेले गये इस मैच में भारत ने 4 रन से जीत हासिल की थी । हांलकी तीन मैचो की इस सीरिज को पाकिस्तान ने 2—1 से अपने नाम किया था । वहीं अगर पहले टी—20 मैच की बात करें तो 24 सितंबर को खेले गये इस मैच का नतीजा टाई रहा था , लेकिन बॉल आउट के जरिये मैच का निर्णय भारत के पक्ष में आया था । यानी की तीनो ही संस्करण की शूरूआत में पलड़ा भारत का भारी रहा है ।
सबसे ज्यादा जीत इस टीम के नाम
बात करते है सबसे ज्यादा मैच में जीत हासिल करने की । 1952 से लेकर अब तक भारत व पाकिस्तान के बीच 15 टेस्ट सीरिज खेली गई है । जिनमें से दोनो टीमो ने बराबर 4—4 सीरिजे जीते हैं , वही 7 सीरिज बेनतीजा रही है । इन 15 सीरिज में खेले गये कुल 58 टेस्ट मैचो में 38 मुकाबले ड्रा रहें वही पाकिस्तान के नाम 12 जीत जबकि भारत ने 8 मुकाबलो में जीत दर्ज की है । अब तक खेले गये 129 वनडे मुकाबलो में सबसे ज्यादा जीत पाकिस्तान के नाम है , पाक ने 73 में जीत हासिल की जबकि भारत 52 मुकाबलो में जीत दर्ज की है । वहीं 4 मुकाबले बेनतीजा रहें है । क्रिकेट के तीसरे फार्मेट टी—20 में दोनो टीमे 8 बार आमने सामने हुई है जिसमें पाकिस्तान को मात्र 1 अद्द जीत ही नसीब हुई । बाकी सभी मुकाबले टीम इंडिया के पक्ष में गये है ।
विश्व कप में क्लीन स्वीप है पाकिस्तान
भारत पाकिस्तान का सामना विश्वकप में 6 बार हुआ है । सभी मुकाबलो में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है । वही टी—20 मुकाबलो में भी 5 बार दोनो टीमे आमने सामने हुई और सभी मैच भारत की झोली में गये है । बात करें चैम्पियन ट्राफी की तो दोनो टीमे 5 बार आमने सामने हुई है जिसमें 3 मैच पाकिस्तान की झोली में जबकि भारत की झोली में 2 मुकाबले दर्ज है । एशिया कप के 11 मैचो में दोनो टीमो ने 5—5 जीत दर्ज की है । इसके अलावा एशिया कप टी—20 का एकमात्र भारत ने और एशिया कप टेस्ट चैम्पियनशिप का एकमात्र टेस्ट पाक ने नाम दर्ज है ।
No comments