Header Ads

क्रिकेट जगत के 3 सबसे ईमानदार खिलाड़ी पहले नम्बर पर है यह दिग्गज क्रिकेटर



दुनिया टुडे । क्रिकेट मैच के दौरान कई बार ऐसे मौके आते है. जब क्रिकेटर अंपायर के फैसले से ना खुश नजर आते है. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो आउट होने पर अंपायर के फैसले की प्रतिक्षा किये बगैर ही पवेलियन चले जाते है. अपनी ईमानदारी और सच्ची खेल भावना के चलते ऐसे क्रिकेटर न केवल दर्शको का बल्कि विपक्षी टीम का भी दिल जीत लेते है. क्रिकेट के इतिहास के 3 ऐसे ही क्रिकेट के बारे में हम बात कर रहें है —

​एडम गिलक्रिस्ट, आॅस्ट्रेलिया
पूर्व आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट मैदान पर जितनी कड़क बल्लेबाजी के लिये जाने जाते है. उतने ही अच्छे स्वभाव के लिये भी. गिलक्रिस्ट ईमानदारी का सबसे बड़ा सबूत देखने को मिला था विश्वकप 2003 में जब वह भारत के खिलाफ आउट होने के बाद अंपायर के फैसले से पहले ही पवेलियन चले गये. जिसके बाद उन्होने भारतीय फैंस के दिल मे एक अलग जगह बना ली.

सचिन तेन्दुलकर, भारत
भारतीय क्रिकेटर सचिन तेन्दुलकर की गिनती दुनिया के सबसे ईमानदार क्रिकेटरो में होती है. उन्होने कई मौको पर दर्शको का दिल जीता है. कई बार वह गलत आउट दिये जाने पर भी अंपायर का बिना विरोध किये पवेलियन लौटे है.

हाशिम आमला, द. अफ्रीका 
दुनिया के सर्वश्रेष्ठतम बल्लेबाजो में शुमार हाशिम आमला अपनी ईमानदारी और शांत स्वभाव के लिये पहचाने जाते है. उन्हे दुनिया का सबसे ईमानदार क्रिकेटर भी कहा जाता है. आमला आउट होने पर बहुत कम अंपायर के फैसले की प्रतिक्षा नहीं करते है. 

No comments

Powered by Blogger.