IPL के इतिहास के वो 5 खिलाड़ी जिन्होने जीता है सबसे ज्यादा बार मैन आॅफ द मैच का खिताब
दुनिया टुडे । आइपीएल का आगाज आज से दो दिन बाद होने जा रहा है. हर बीतते दिन के साथ दर्शको की उत्सुकता बढती जा रही है. आइपीएल की पहचान रोमांचक खेल ही नहीं बल्कि अब शानदार और मजेदार रिकॉर्ड के लिये भी होती है. आइपीएल से जुड़ा ऐसा ही एक रिकॉर्ड हम लेकर हाजिर है.
यह रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा बार मैन आॅफ द मैच का खिताब जीतने का. आइपीएल के इतिहास के टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होने सबसे ज्यादा बार यी खिताब जीता है. के नाम हम नीचे दे रहें है.
5. रोहित शर्मा
हिट मैन के नाम से मशहूर मुम्बई इंडियस के कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में पांचवे पायदान पर है. रोहित ने अपने आइपीएल करियर की शूरूआत डेक्कन चार्जस के साथ की थी. लेकिन पिछले कई साल से वह मुम्बई इंडियस के लिये खेल रहें है. रोहित अब तक 159 मैचो में 15 बार मैन आॅफ द मैच का खिताब जीत चुके है. जिसमें उन्होने 12 बार मुम्बई और 3 बार डेक्कन चार्जस की तरफ से खेलते हुए जीता था.
4. डेविड वार्नर
आॅस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 114 मैचो में 15 बार यह खिताब जीत चुके है. जिसमें 10 बार वे हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए जबकि 5 बार उन्होने यह उपब्लिध दिल्ली की तरफ से खेलते हुए हासिल की थी.
3.यूसुफ पठान
विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान 146 मैचो में 16 बार यह खिताब जीत चुके है. उन्होने 7 बार कोलकाता के लिये जबकि 9 बार राजस्थान की टीम की तरफ से खेलते हुए यह कारनाम किया.
2. एबी डिविलयर्स
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने 129 मैचों में 16 मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है. डिविलयर्स जब दिल्ली की तरफ से खेलते थे तब वह सिर्फ 2 बार ऐसा कर पाये. लेकिन आरसीबी की तरफ से खेलते हुए वह 14 बार यह कारनामा कर चुके है.
1. क्रिस गेल
यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल इस मामले में पहले नम्बर पर है. उन्होंने केवल 101 मैचों में 18 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं. आरसीबी की टीम की तरफ से खेलते हुए वह 17 बार मैन आॅफ द मैच का खिताब जीत चुके है. जबकि एक बार उन्होने केकेआर की तरफ से खेलते हुए यह खिताब हासिल किया था.
No comments