क्रिकेट प्रेमियो के लिए जियो शानदार ऑफर , पेश किया 251 रूपये वाला प्लान
वर्ष 2016 में टेलिकॉम मार्किट में कदम रखने वाली जिओ कंपनी ने पूरे देश भर में अब तक 17 करोड़ से जयादा यूजर बना लिए और इनमें दिन प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है I जिओ ने कुछ समय पूर्व अपने यूजर्स के लिए प्लान्स में बड़ा बदलाव किया था और अब एकबार फिर से जिओ ने नया प्लान पेश किया हैI जिओ ने 7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए अपने यूजर को एक बेहतरीन प्लान पेश किया है I
जिओ के इस प्लान की कीमत 251 रूपये होगी जिसमे 51 दिन के लिए जिओ टीवी पर बिना रूकावट के लाइव मैच देखे जा सकेंगे I इस प्लान में 102 जीबी डेटा दिया जायेगा इसके अलावा जिओ ने अपना क्रिकेट गेम जिसे किसी भी फ़ोन में कही भी खेला जा सकता है I जिओ के इस गेम में जीतने वाले को मुंबई में मकान , कारें व अन्य करोड़ो रूपये का इनाम दिया जायेगा I
इसके अलावा 7 अप्रैल से जिओ क्रिकेट कॉमेडी शो की शुरुआत होगी जिसका नाम जिओ धन धना धन लाइव होगा I इसे जिओ के' सभी यूजर को मुफ्त में दिखाया जायेगा I इस शो में सुनील ग्रोवर और समीर कोचर मेजबानी करते दिखेंगे I
No comments