क्रिकेट इतिहास का वह कंजूस गेंदबाज जिसके बनाया सुपर ओवर भी मेडन फेंकने का रिकॉर्ड
क्रिकेट के आधुनिक संस्करण टी—20 को वैसे तो बल्लेबाजो का माना जाता है. लेकिन कई गेंदबाज अपनी कसी हुई गेंदबाजी से बल्लेबाजो की खटिया खड़ी कर देते है. टी—20 में किसी गेंदबाज की असली शामत तो तब आती है. जब उसे सुपर ओवर फेंकने होता है.
सुपर ओवर किसी भी टी—20 मैच उस वक्त फेंका जाता है. जब मैच टाई हो जाता है. यही वह ओवर होता है. जिससे उस मैच का परिणाम तय हेाता है. ऐसे में बल्लेबाज सुपर ओवर में बड़े बड़े शॉर्ट लागने की भरसक कोशिश करता है. लेकिन क्या आप जानते है क्रिकेट जगत में एक ऐसा गेंदबाज भी है जिसने यह पूरा ओवर मेडन ही फेंक दिया था.
सुपर ओवर मेंडन फेंकने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के सुनील नरेन के नाम है. नरेल ने यह अनोखा कारनामा 2014 में कैरोबियन प्रीमियर लीग के दौरान किया था. रेड स्टील और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेले गये इस मैच का परिणाम सुपर ओवर से तय किया गया. रेड स्टील के 118 रन की जवाब में गुयाना की टीम भी जैसे तैसे 118 रन का स्कोर बनाकर मैच टाई करा दिया.
सुपर ओवर में गुयाना की टीम ने 11 रन का लक्ष्य रखा. मामूली सा दिखने वाला यह लक्ष्य रेड स्टील की टीम के लिये उस समय बेहद भारी साबित हुआ. जब गेंदबाजी करने आये सुनील नरेन ने सभी छह गेंद डॉट फेंक दी. और रेड स्टील की टीम पूरे ओवर में एक भी रन नहीं बना सकी.
No comments