ये है भारत के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर, कमाई के मामले में विराट से भी आगे है ये दो क्रिकेटर
भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता दुनिया के बाकी देशो से काफी अधिक है. क्रिकेट के इस खेल में खिलाड़ियो को न केवल लोकप्रियता मिली है बल्कि उन पर धन भी जमकर बरसा है. आपको जानकर हैरानी होगी की भारत के क्रिकेटरो की गिनती विश्व के टॉप अमीर क्रिकेट खिलाड़ियो में होती है. भारत के 5 ऐसे ही अमीर क्रिकेटर की हम बात कर रहें है. जो सबसे ज्यादा धनबली क्रिकेटर माने जाते है.
यूसुफ पठान
विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान भारत के पांचवे सबसे धनी क्रिकेटर है. वह टीम इंडिया के साथ भले ही ज्यादा समय न बीता पाये हो लेकिन आइपीएल में वह दमदार क्रिकेटरो में शुमार रहें है. यूसुफ पठान क्रिकेट एकेडमी चलाते है.इसके अलावा विज्ञापन और स्पांर्स से मोटी कमाई करते है. उनकी नेट वर्थ 172 करोड़ रूपये है.
विरेन्द्र सहवाग
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग लिस्ट में चौथे स्थान पर है. सहवाग के पास कुल 255 करोड़ की नेट वर्थ है. उनकी आय का मुख्य स्त्रोत बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी, आइपीएल कॉन्ट्रेक्ट, विज्ञापन, और प्राइवेट बिजनेस है. वह एक क्रिकेटर अकेडमी भी चलाते है.
विराट कोहली
नम्बर तीन थोड़ा हैरान कर देने वाला है. मोटी ब्रांडिंग वैल्यू, लगभग डेढ दर्जन विज्ञापन, और मोटी आइपीएल फीस के बावजूद विराट कोहली सूची में तीसरे पायदान पर है. उनकी कुल नेट वर्थ 390 करोड़ है.
महेन्द्र सिंह धौनी
मौजूदा समय में धौनी विश्व के सबसे कमाउ क्रिकेटर है. धौनी की कुल नेट वर्थ 522 करोड़ रूपये है. उनकी आय का मुख्य स्त्रोत विज्ञापन, टीम कॉन्ट्रेक्ट, और आइपीएल कॉन्ट्रेक्ट है. वह आइएसएल की चैन्नई एफसी के कॉ—आॅनर भी है.
सचिन तेन्दुलकर
पहले नम्बर पर है दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेन्दुलकर. सचिन की नेट वर्थ 1066 करोड़ रूपये है. सचिन के पास लगभग 25 ब्रांड का कॉन्ट्रेक्ट है. मुम्बई में उनके तीन रेस्टोरेंट है. इसके अलावा वह आइएसएल में केरला ब्लास्टर्स, कबड्डी लीग में तमिल थलाइवास और बेंडमिंटन में बैंगलूरू ब्लास्टर्स के सह—मालिक है.
No comments