हैरान कर देंगे क्रिकेट के ये 5 अनसुने शर्मनाक रिकॉर्ड जो विराट कोहली के नाम है
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर माने जाते है. वह अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते एक बाद एक नये रिकॉर्ड बनाते जा रहें है. लेकिन इस बीच उनके नाम कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हो गये है. जिन्हे शायद ही कोई बनाया चाहे. तो आइये जानते है क्रिकेट में 5 शर्मनाक रिकॉर्ड जो कोहली के नाम है.
#1 आपको जानकर हैरानी होगी की विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे कप्तान है. जो अपनी कप्तानी में तीनो प्रारूपो का पहला मैच हार चुके है. विराट 2015 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट, 2013 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच और 2017 में इंग्लैण्ड के खिलाफ टी—20 गवां चुके है.
#2 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरिज तो जीती मगर एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया. दरअसल विराट कोहली ने 5 मैचो की सीरिज के सभी मैचो में टॉस गवांया था. वह सीरिज के सारे मैचो में टॉस हारने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गये है. इससे पहले सुनील गावस्कर, सौरव गांगूली, महेन्द्र सिंह धौनी भी यह शर्मनाक रिकॉर्ड बना चुके है.
#3 विराट कोहली ने वर्ष 2017 में सभी फॉर्मेट में मिलाकर 2818 रन बनाये है. लेकिन इसके साथ ही विराट कोहली 2017 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी भी बने. कोहली 2017 में 5 दफा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
#4 विराट कोहली सिर्फ अपनी बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि अपनी शानदार फिल्डिंग के लिये भी जाने जाते है. लेकिन 2011 से अब तक वह सबसे ज्यादा कैच टपकाने वाले फिल्डर रहें. उन्होने बीते 6 वर्ष में 32 कैच पकड़े तो 29 कैच ड्रॉप्स भी किये.
#5 विराट की कप्तानी में ना तो टीम इंडिया ही कोई बड़ा टूर्नामेंट जीत पाई है. और ना ही उनकी आईपीएल टीम आरसीबी अभी तक खिताब पर कब्जा जमा पाई है. उसके उलट उनकी कप्तानी में आरसीबी आइपीएल के इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर 49 रन का रिकॉर्ड बना चुकी है.
No comments