Header Ads

पिछले 44 मैच से धोनी ने नहीं बनाया वनडे में कोई शतक, जानिए कितने मैच पहले लगाया था अर्द्धशतक



पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी का करियर अब ढलान पर आ गया है. एक समय टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीड माने जाने वाले धोनी अब टीम पर बोझ बनते नज़र आ रहे हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि धोनी के पिछले कुछ मैचों के आंकड़े बता रहे हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी—20 सीरीज़ से लिए टीम घोषित कर दी गई है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी की छुट्टी हो गई है. ऐसा पहली बार हुआ है जब धोनी को टीम से बाहर निकाला गया है. सूत्रो की माने तो टीम मैनेजमेंट विश्वकप 2019 के लिए धोनी का विकल्प तलाश कर रही है. अगर ऐसा होता है तो जल्द ही उनकी वनडे टीम से भी छुट्टी हो जायेगी.

वनडे में लगातार गिर रहा है धोनी का ग्राफ
वनडे में धोनी का बल्लेबाजी ग्राफ लगातार नीचे गिरता जा रहा है. धोनी ने अपना आखिरी शतक जनवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. तब से वह 44 वनडे में सिर्फ 6 बार ही 50 से अधिक का स्कोर बना पायें हैं.



धोनी ने अपना आखिरी अर्द्धशतक दिसम्बर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. तब से वह 19 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 42* रन रहा है. जनवरी 2017 में धोनी का बल्लेबाजी औसत 51.10 का था जो अब 50.46 का रह चुका है. वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी गिरकर 89.05 से 87.83 हो गया है.

2018 में धोनी का प्रदर्शन -
20 रन, बनाम वेस्टइंडीज
36 रन, बनाम बांग्लादेश
08 रन, बनाम अफगानिस्तान
33 रन, बनाम बांग्लादेश
00 रन, बनाम हांगकांग
42 रन, बनाम इंग्लैंड
37 रन, बनाम इंग्लैंड
13 रन, बनाम दक्षिण अफ्रीका
42* रन, बनाम दक्षिण अफ्रीका
10 रन, बनाम दक्षिण अफ्रीका
4* रन, बनाम दक्षिण अफ्रका

No comments

Powered by Blogger.