Header Ads

धोनी और कोहली में लगी 10 हज़ार रन पूरा करने की होड़, जानिये किसको चाहिएं कितने रन




भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज 24 अक्टूबर  को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. विशाखापत्तनम का वाईएस राजशेखर स्टेडियम आज एक बेहद एतिहासिक पल का हिस्सा बन सकता है. दरअसल, इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भारत के लिए खेलते हुए वनडे में 10 हज़ार रन पूरे कर सकते हैं.

गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में 140 रन की ज़ोरदार पारी खेलने वाले विराट कोहली को वनडे में 10 हज़ार रन पूरे करने के लिए 89 रन की जरूरत है. उन्होने 212 वनडे मैच की 204 पारीयों में 58.69 की औसत से 9919 रन बनाए हैं. ऐसे में उनकी शानदार फार्म को देखते हुए माना जा सकता है की वह इस मैच में इतिहास रच सकते हैं.

वहीं दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी वनडे में 10 हज़ार रन पहले ही पूरे कर चुके हैं. धोनी ने 327 वनडे मैच में 10123 रन बनाये हैं. आपको बता दें की इनमें से 174 रन उन्होने एशिया एकादश की तरफ से खेलते हुए अफ्रीका एकादश के खिलाफ तीन मैचों में बनाये हैं. धोनी ने राष्ट्रीय एकादश की तरफ से खेलते हुए 9949 रन बनाये हैं. ऐसे में उन्हे 10 हज़ार रन पूरे करने के लिए अभी 51 रन की दरकार है.

No comments

Powered by Blogger.