दूसरे वनडे में कोहली रच सकते हैं इतिहास, एक साथ तोड़ देंगे इन 12 बल्लेबाजों का रिकॉर्ड
पहले वनडे मैच में 140 रन की शानदार शतकीय पारी खेलकर मैन आॅफ द मैच बने विराट कोहली, अब दूसरे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, विराट कोहली दूसरे मैच में अपने वनडे करियर के 10 हज़ार रन पूरे कर सकते हैं.
कोहली ने अब तक 212 वनडे मैच में 58.69 के बेहद प्रभावशाली औसत से 9919 रन बनाये हैं. अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में 89 रन और बना लेते हैं तो वह वनडे में दस हज़ार रन बनाने वाले भारत के पांचवे और विश्व के 13वे बल्लेबाज बन जायेंगे.
इन 12 बल्लेबाजों को एक साथ छोड़ देगें पीछे
कोहली 89 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअसल, कोहली विश्व के सबसे तेज दस हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे. वह इस मामले में एक साथ 12 बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ देंगे.
वनडे में अब तक कुल 12 बल्लेबाजों ने दस हज़ार या उससे अधिक रन बनायें हैं. जिनमें से सबसे कम पारी में दस हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेन्दुलकर के नाम है. सचिन ने 259 पारीयों में यह कारनामा किया था.
जानिये कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने 212 वनडे मैच की 204 पारीयों में 58.69 की औसत से 9919 रन बनाए हैं. ऐसे में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ के अगले 4 मैचों में भी मिलाकर 89 रन बनाते हैं, तो भी वह इतिहास रच देंगे.
जानिये किसने कितनी पारी में बनाए दस हज़ार रन
वनडे में सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेन्दुलकर हैं. उनके अलावा सौरव गांगुली (263), रिकी पोंटिंग (266), जैक्स कैलिस (272), महेन्द्र सिंह धोनी (273), ब्रायन लारा (278), राहुल द्रविड़ (287), टी दिलशान (293), कुमार संगकारा (296), इंजमाम उल हक (299), सनथ जयसूर्या (328) और महेला जयवर्द्धने (333) के नाम शामिल हैं.
No comments