Header Ads

भारत की हिट-वुमैन मंधाना ने खेली आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी, 40 गेंदो पर जड़े इतने छक्के



भारत की रन मशीन कहे जाने वाले स्मृति मंधाना ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. भारत दौरे पर आई महिला आॅस्ट्रेलिया ए टीम को भारत ए ने पहले टी—20 मैच में 4 विकेट से हरा दिया.

आॅस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 160 रन बनाये. जिसमें हीथर ग्रैहम ने सात चौकों की मदद से 43 रन और नाओमी स्टेलनबर्ग ने 28 गेंदो पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन की आक्रमक पारी खेली. भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और अनुजा पाटिल 2—2 विकेट हासिल किए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए की शूरूआत बेहद खराब रही और टीम ने 4 रन के स्कोर पर ही दो विकेट गवां दिए. लेकिन उसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने शानदार पारीयां खेलकर टीम को जीत के मुहाने ला दिया.

टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाली मंधान के सामने आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाज नौसिखिए साबित हुए, उन्होने 40 गेंदो पर 7 चौके और 4 छक्को की मदद से 72 रन की तूफानी पारी खेली. मंधान के अलावा हरमनप्रीत ने 45 और पूजा वस्त्रकर ने नाबाद 21 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.


No comments

Powered by Blogger.