Header Ads

सबसे कम वनडे मैच में 20 शतक जड़ने वाले विश्व के 5 बल्लेबाज, पहले स्थान पर है ये धुरंधर



भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने 152* रन की शानदार शतकीय पारी खेली. इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 20 शतक पूरे हो गये हैं. वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 20 शतक जड़ने वाले विश्व के चौथे बल्लेबाज बन गये हैं. आइये जानते हैं विश्व के 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जिन्होने सबसे कम मैच में 20 शतक बनाये हैं.

सचिन तेन्दुलकर
भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेन्दुलकर को शतको का सरताज कहा जाता है. उन्होने वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाये हैं. सचिन ने वनडे क्रिकेट में अपने पहले 20 शतक लगाने के लिए 197 पारीयां खेली थीं.

रोहित शर्मा
हिटमैन के नाम से पहचाने जाने वाले रोहित शर्मा ने वनडे में 20 शतक लगाने का कारनामा 183 पारीयों में पूरा किया. उनके नाम वनडे में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी (264 रन) बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.

एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इसी वर्ष क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लिया है. डिविलियर्स वनडे में 20 शतक लगाने का कारनामा 175 पारीयों में पूरा किया था.

विराट कोहली
भारतीय कप्तान और मौजूदा समय में वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली वनडे में 36 शतक बना चुके हैं. उन्होने अपना 20वा शतक 133वी पारी में बनाया था.

हाशिम आमला
इस लिस्ट में पहले पायदान पर ​दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला हैं. आमला ने 169 मैच में 26 शतक जमायें हैं. उन्होने अपने 20 शतक पूरे करने के लिए ​108 पारी खेली थी.

No comments

Powered by Blogger.