Header Ads

इस अफगानी पठान ने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में मचाया धमाल तोड़ डाले कोहली के 3 बड़े रिकॉर्ड अब चौथे पर है नजर



विराट कोहली मौजूदा दौर में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजो में शुमार है. उनके नाम कई शानदार विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. कोहली आए दिन जिस तरह से रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बनाते जा रहें है उसे देखकर लगता है की शायद ही कोई ऐसा क्रिकेटर हो जो उनके आस पास भटके.

लेकिन अफगानिस्तान का एक क्रिकेटर ऐसा भी है जो चुपके चुपके कोहली के रिकॉर्डो को तोड़ता जा रहा है. और एक के बाद एक कुल तीन रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुका है. अब इस क्रिकेटर की नज़र चौथे शानदार रिकॉर्ड पर है.

इस अफगानी पठान का नाम है मोहम्मद शहजाद. शहज़ाद ने हालांकि बांग्लादेश सीरीज के दौरान एक और शानदार उपलब्धि प्राप्त की है. वह टी—20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बन गये है. मोहम्मद शहजाद ने अभी तक 63 टी-20 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 1906 रन बनाए है. उन्होने रोहित शर्मा (1852) और जेपी डुमिनी(1822) जैसे दिग्गज बल्लेबाजो को पछाड़ दिया है.

तोड़ डाले है कोहली के ये 3 रिकॉर्ड
बात करें टी—20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने की तो विराट कोहली ने 210 चौके लगाएं है. जबकि मो0 शहज़ाद 216 चौके लगा चुके है. वहीं बात करें छक्को की तो कोहली ने सिर्फ 41 छक्के लगाएं है जबकि शहज़ाद 70 छक्के लगा चुके है. विराट कोहली टी—20 में एक भी शतक नहीं लगा पाये है. उनका उच्चतम स्कोर 90 रन है. जबकि शहज़ाद टी—20 में 118 रन की पारी खेल चुके है.

अब नज़र इस रिकॉर्ड पर
शहज़ाद टी—20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज है. वह 63 मैचो में 1906 रन बना चुके है. वहीं कोहली के नाम 57 मैच में 1983 रन दर्ज है. यानी शहज़ाद कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 77 रन दूर है.

No comments

Powered by Blogger.