Header Ads

अगर ये 5 खिलाड़ी चले तो अफगानिस्तान पहले ही टेस्ट में रच देगा इतिहास, देखें रिकॉर्ड


14 जून से भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है. यह अफगानिस्तान का पहला मैच है. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम टेस्ट दर्जा प्राप्त करने वाली कुल 12 वी टीम बन जायेगी. पिछले ही महीने आयरलैण्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था.

अफगानिस्तान के लिए ये एतिहासिक टेस्ट मैच है. टीम के पास भले ही टेस्ट क्रिकेट का अनुभव ना हो, लेकिन अफगानिस्तान के पांच खिलाड़ी भारतीय टीम की मुसीबतें बढ़ा सकते हैं.

असगर स्टैनिकजई
टीम के कप्तान मो0 असगर स्टैनिकजई पिछले कुछ सालों से अफगानिस्तान का सफल नेतृत्व करते आ रहे हैं. असगर के पास 86 वनडे मैच का अनुभव है. वह 23 फर्स्ट क्लास मैच में 44.40 ​की औसत से 5 शतक की मद्द से 1421 रन बनाये है.

मुजीब उर रहमान
17 वर्षीय इस युवा गेंदबाज ने काफी प्रभावित किया है. मुजीब 15 वनड में 35 विकेट चटका चुके है. उनके पास आइपीएल का थोड़ा अनुभव है. वह भारतीय बल्लेबाजो के लिए मुसीबत बन सकते है.

मोहम्मद नबी
मो0 नबी एक बेहतरीन आॅलरांउडर है. वह 98 वनड में 103 विकेट और ढाई हजार से अधिक रन बना चुके है. वह टिक कर बल्लेबाजी कर सकते है.

मोहम्मद शहजाद
शहजाद 69 वनडे मैच में 4 शतक की मद्द से 2239 रन बना चुके है. प्रथम श्रैणी में उनका बल्लेबाजी औसत लगभग 55 का है. ऐसे में वह भारत के लिए मुसीबत बन सकते है.

राशिद खान
अफगानिस्तान का सबसे बड़ा हथियार राशिद खाान है. बहुत कम समय में ही इस क्रिकेटर ने अर्न्तराष्ट्रीय ​क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. राशिद का प्रदर्शन हैरान करने वाला है. वह प्रथम श्रैणी के 4 टेस्ट मैच में 35 विकेट झटक चुके है. ऐसे में भारत के लिए वह सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते है.

No comments

Powered by Blogger.