Header Ads

क्रिकेट जगत के 7 शानदार रिकॉर्ड जिनमें पुरूषो से आगे है महिला क्रिकेटर्स



शुक्रवार को न्यूजीलैण्ड महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. डबलिन में खेले गए इस मैच में आयरलैण्ड के खिलाफ चार विकेट खोकर 490 का विशाल स्कोर बनाया. जिसके साथ ही न्यूजीलैण्ड ने एक शानदार विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

न्यूजीलैण्ड महिला टीम के इस शानदार रिकॉर्ड के साथ ही हम बात करने जा रहें है. क्रिकेट जगत से जुड़े कुछ ऐसे ही शानदार रिकॉर्ड के बारे में जिनमें महिलाएं पुरूषो से आगे है. क्रिकेट के ये शानदार रिकॉर्ड साबित करते है कि टेनिस, बैडमिंटन नहीं बल्कि महिलाएं क्रिकेट में भी अपना परचम लहरा सकती है.

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर 
वनडे क्रिकेट में पुरूष वर्ग में सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैण्ड की टीम के नाम है जिसने पाकिस्तान के खिलाफ 443/3  रन का स्कोर बनाया था. वहीं महिला वर्ग के नाम अब 490/4 रन का विशाल स्कोर हो गया है.

इसके साथ ही महिला वर्ग में दो बार 450+ का स्कोर बना है जबकि पुरूष वर्ग में एक बार फिर ऐसा नहीं हुआ है.

सबसे पहले 400 का आंकड़ा पार
पुरूषो में जहां पहली मर्तबा 400 रन या उससे अधिक का स्कोर 2006 में बना था. वहीं महिला टीम ने लगभग 9 साल पहले ही 400 का आकंड़ा पार कर दिया था. न्यूजीलैण्ड की टीम ने 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ 455 रन का विशाल स्कोर बनाया था.

सर्वप्रथम डबल सेंन्चुरी
2010 में सचिन तेन्दुलकर द्वारा पुरूष वर्ग में पहली वनडे इंटरनेशनर डबल सेंन्चुरी लगाई गई. लेकिन अगर बात करें महिला वर्ग की तो यह कारनामा आॅस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने 1996 में ही 229 रन की पारी खेलकर कर दिखाया था.

सबसे कम उम्र में शतक
वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है जिन्होने 1996 में सिर्फ 16 साल 217 दिन की उम्र में शतक बनाया था. लेकिन महिला क्रिकेटर्स में भारत की मिताली राज ने उनसे 12 दिन पहले ही यानी 16 साल 205 दिन की उम्र में शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

कुछ अनोखे तथ्य और रिकॉर्ड भी
पुरूष वर्ग में विश्वकप की शूरूआत 1975 में हुई लेकिल महिला वर्ग के लिए पहला विश्वकप 1973 में खेला गया था.
पुरूष वर्ग में सबसे ज्यादा मर्तबा विश्वकप खिताब जीतने का रिकॉर्ड आॅस्ट्रेलिया के नाम है. टीम 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में कुल 5 बार जीत चुकी है. वहीं महिला वर्ग में आॅस्ट्रेलियाई टीम 1978, 1982, 1988, 1997, 2005 और 2013 यानी कुल 6 बार चैम्पियन बन चुकी है.

No comments

Powered by Blogger.