Header Ads

न्यूजीलैण्ड ने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया विश्व रिकॉर्ड, 50 ओवर में बना डाले 490 रन



न्यूजीलैण्ड महिला ​क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को अर्न्तराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में एक शानदार विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आयरलैण्ड के खिलाफ खेले गये मैच में न्यूजीलैण्ड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 490 रन का विशाल स्कोर बनाकर रिकॉर्ड रच दिया है.

न्यूजीलैण्ड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूजी बेट्स के 151 रन (94 गेंद, 24 चौके, 2 छक्कों) , मैडी ग्रीन 121 रन (77 गेंद, 15 चौके, 1 छक्के ), अमेलिया केर 81 रन और वाटलिन की 62 रन की पारी की मद्द से 490 रन का विशाल स्कोर बनाया.



यह इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड न्यूजीलैंड के ही नाम था. कीवी महिलाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 जनवरी 1997 को क्राइस्टचर्च में पांच विकेट के नुकसान पर 455 रन बनाए थे. पुरूषो में न्यूजीलैण्ड की टीम एक बार ही 400 का आंकड़ा छु पाई है. टीम ने आयरलैण्ड के खिलाफ ही 402 रन बनाये थे.

अर्न्तराष्ट्रीय पुरूष क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर इंग्लिश टीम के नाम है.  जिसने 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंघम में तीन विकेट के नुकसान पर 443 रनों का स्कोर बनाया था. अर्न्तराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में ये कुल 19वां मौका है जब किसी टीम ने 400 या इससे ज्यादा का स्कोर किया है. इसमें सबसे ज्यादा बार यह आंकड़ा छुने वाली टीम द. अफ्रीका की है. महिलाऔ में न्यूजीलैण्ड दो बार और एक बार आॅस्ट्रेलिया की टीम ने 400 या इससे ज्यादा का आकंड़ा छुआ है.


No comments

Powered by Blogger.