भारत पाकिस्तान को पछाड़कर ये टीम बनी टी—20 की किंग, सबसे ज्यादा है जीत प्रतिशत
अफगानिस्तान ने तीसरे टी—20 मैच में बांग्लादेश को 1 रन से हराकर तीन मैचो की सीरिज पर 3—0 से कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने एक शानदार रिकॉर्ड पर भी अपना कब्जा कर लिया है.
दरअसल बांग्लादेश पर लगातार जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम टी—20 में सबसे अधिक जीत प्रतिशत वाली टीम बन गई है. अफगानिस्तान टी—20 क्रिकेट की एकमात्र ऐसी टीम बन गई है जिसने जितने मैच हारे है उससे दुगने मैच में जीत हासिल की है.
अफगानिस्तान ने भारत और पाकिस्तान की टीम को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है. टी—20 में पाकिस्तान की टीम के नाम सबसे अधिक जीत दर्ज है. पाक ने 61.38 के जीत प्रतिशत के साथ 123 मैच में 74 जीत हासिल की है. जबकि भारतीय टीम ने 63.40 प्रतिशत मुकाबलो में जीत हासिल की है. भारत ने 99 मैच में 61 जीते है और 35 गवाएं है. वहीं अफगानिस्तान की टीम ने 66 मैचो में 66.66 की प्रतिशत के साथ 44 मुकाबले जीते है और 22 गवांए है.
हांलकी अफगानिस्तान ने ज्यादातर मैच कमज़ोर टीम के साथ खेले है. लेकिन कई मौको पर टीम ने बांग्लादेश, जिम्बावे के अलावा वेस्टइंडीज जैसी टीम को भी मात दी है. ऐसे में अफगानिस्तान के इस शानदार रिकॉर्ड को हल्के में लेना भूल होगी.
No comments