दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज जो अपनी गेंदो से बल्लेबाजो को कभी भी कर देता था चोटिल
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम आज 52 साल के हो गये है. 90 के दशक के खतरनाक तेज गेंदबाज वसीम अकरम की गिनती दुनिया के उन चुनिंदा गेंदबाजो में की जाती है. जो अपनी गेंदो से बल्लेबाजो को चोटिल करने में माहिर रहें है.
स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम उन ख्वाती अक्सर उन गेंदबाजो से अगल रही है. जो बल्लेबाजो को चोटिल करने या डराने के लिए बांउसर गेंदो का इस्तेमाल करते थे. वसीम का हथियार हमेशा उनकी इनस्विंगर गेंदे रही है. इसके अलावा अक्सर यार्कर गेंदो से बल्लेबाजो के पैर तक तोड़ देते थे.
अकरम की जितनी खतरनाक इनस्विंगर गेंदो होती थी उतनी की यार्कर भी. और तेज गेंदबाजो को खेलने में माहिर आॅस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भी उनकी यार्कर गेंदों के सामने मैदान पर गिरते नजर आया करते थे. वह अपनी गंदी यार्कर में लिए दुनियाभर में मशहूर रहे है. बल्लेबाज उनकी यार्कर गेंद खेलने से हमेशा कतराते थे.
1984 में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ अपना पहला वनडे खेलने वाले वसीम अकरम 2003 तक पाक टीम का हिस्सा रहें. इस दौरान उन्होने 356 वनडे मैच खेले जिसमें उनके नाम 502 विकेट और 3717 रन दर्ज है. अकरम ने अपने करियर में कुल 104 टेस्ट खेले जिसमें उन्होने 414 विकेट चटकाएं है. एक डबल सेंचुरी समेत उनके नाम 2898 रन दर्ज है.
No comments