दुनिया के 10 ऐसे क्रिकेटर जो दो अर्न्तराष्ट्रीय टीमो के लिए खेले है, लिस्ट में चार भारतीय शामिल
क्रिकेट धीरे धीरे पूरी दुनिया में प्रसिद्ध होता जा रहा है. 19वी शताब्दी से शूरू हुए इस खेल का पहचान कई रोचक और मजेदार रिकॉर्ड व तथ्यों के लिए भी होती है. ऐसे ही रोचक तथ्य की हम बात करने जा रहें है. हम बात कर रहें है क्रिकेट के इतिहास के 10 ऐसे क्रिकेटर के बारे में जो अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में दो टीमो का हिस्सा रह चुके है. इनमें चार भारतीय क्रिकेटर भी शामिल है.
इफ्तखार पटौदी
इफ्तखार पटौदी पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर पटौदी के पिता थे. वह 1932 से 1934 तक इंग्लैण्ड टीम का हिस्सा रहें है. इसके बाद 1946 में वह इंग्लैण्ड दौरे पर बतौर कप्तान भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेले.
अब्दुल हाफीज करदार
अब्दुल हाफीज करदार एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रहे, जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए टेस्ट मैच खेले हैं। वह ऐसे तीन क्रिकेटर्स में से एक थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोनों देशों का प्रतिनिधित्व किया
आमिर इलाही
आमिर विभाजन के बाद तक भारतीय टीम का हिस्सा रहें. इसके बाद वह पाकिस्तान चले गये है और 1952—53 में वह पाक टीम का हिस्सा रहें .
गुल मोहम्मद
गुल मोहम्मद तीसरे ऐसे क्रिकेटर है जो भारत पाक दोनो देशो के लिए खेले है. उन्होने 1955 में पाकिस्तान की नागरिकता ली. जिसके बाद वह पाक टीम के लिए खेले.
केपलर वेल्स
पूर्व द. अफ्रीकी कप्तान वेल्स ने अपने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज 1982 में आॅस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए इंग्लैण्ड के खिलाफ किया. 1991 में रंगभेद हटने के बाद उन से प्रतिबंध हट गया और वे अफ्रीकी टीम के लिए खेले. 1992 में उन्हे टीम का कप्तान बनाया गया.
गेरेंथ जोंस
पूर्व इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जोंस कई साल तक इंग्लैण्ड की हिस्सा रहें. इसके बाद 2012 से 2014 तक पापुआ न्यू गिनी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला।
एड जॉएस
एड जॉयस इंग्लैण्ड और आयरलैण्ड दोनो टीमो के लिए खेले है. वह 2007 विश्वकप में इंग्लैण्ड की टीम का हिस्सा रहें. जबकि 2011 में वह आयरलैण्ड के लिए खेले.
ल्यूक रोंची
ल्यूक रोंची ने अपने इंटरनेशलन क्रिकेट का आगाज 2008 में किया. पहले वह आॅस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहें. बाद में 2015 में वह न्यूजीलैण्ड की टीम का हिस्सा बने.
इयान मोर्गन
एड जॉयस के उलट इयोन मोर्गन 2007 विश्व कप में जहां आयरिश टीम का हिस्सा थे, वहीं 2011 में वह इंग्लैंड टीम से खेलने उतरे. 2015 विश्वकप में वह इंग्लिश टीम के कैप्टन भी रहें.
डिर्क नेन्स
ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डिर्क नेन्स ने 2010 में आॅस्ट्रेलियाई टीम के लिए पर्दापण किया. इससे पहले वह नीदरलैण्ड के लिए खेल चुके है.
No comments