52 साल के हुए स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम, आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है उनके ये 10 रिकॉर्ड
'स्विंग के सुल्तान' कहे जाने वाले पाकिस्तान के दिग्गज गेदबाज वसीम अकरम आज 52 साल के हो गये है. पंजाब के लाहौर में जन्मे वसीम अकरम 90 के दशक के खतरनाक गेंदबाजो में शुमार रहें है. उस दौर में वकार युनुस के साथ उनकी जोड़ी विश्व क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय जोड़ी भी रही है.
वसीम अकरम ने अपने अर्न्तराष्ट्रीय करियर का डेब्यू नवम्बर 1984 में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ वनडे मैच के दौरान किया था. वह वनडे और टेस्ट दोनो ही फार्मेट शानदार प्रदर्शन के लिए जाने गये है. उनके नाम क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे शानदार रिकॉर्ड है जिन्हे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
1. वसीम अकरम विश्व के इकलौते ऐसे गेंदबाज है जिन्होने टेस्ट और वनडे में दो—दो हैट्रिक जमाई हो.
2. इसके अलावा अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक चटकाने वाले गेंदबाज भी है. उन्होने कुल चार हैट्रिक बनाई है.
3. वसीम अकरम के नाम आठवे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होने 1996 में जिम्बावे के खिलाफ आठवे क्रम पर खेलते हुए नाबाद 257 रन की पारी खेली थी.
4. इस पारी के दौरान अकरम ने 12 छक्के लगाए थे. जिसके साथ ही अकरम टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गये थे. उनका यह रिकॉर्ड आज तक कायम है.
5. वसीम अकरम के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मैन आॅफ द मैच हासिल करने का रिकॉर्ड है. वह अपने करियर में 17 बार मैन आॅफ द मैच बने.
6. अकरम के नाम एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होने शारजाह के मैदान पर 77 मैचो में 122 विकेट हासिल किये है.
7. अकरम टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट और डबल सेन्चुरी लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी है.
8. वसीम अकरम एकदिवसीय क्रिकेट में 500 विकेट चटकाने वाले दुनिया के एकमात्र तेज गेंदबाज है.
9. वसीम अकरम के नाम 23 मर्तबा पारी में 4 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है.
10. वह एक सीरिज में दो हैट्रिक बनाने के वाले विश्व के दुसरे गेंदबाज है.
No comments