Header Ads

5 खिलाड़ी जो है ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2018 के प्रबल दावेदार, जानिये कोहली और रूट में से कौन आगे

Image result for kohli root

विश्व क्रिकेट परिषद द्वारा हर साल के अंत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया जाता है. 2017 में यह अवार्ड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिये दिया गया था. साल 2018 जल्द ही अपनी आखिरी तिमाई में लग जायेगा, इस साल कई खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन किया. आइये जानते है वो कौन से खिलाड़ी है जो इस साल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के प्रबल दावेदार माने जा रहें है.


कैगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने इस साल काफी प्रभावित किया है. रबाडा ने 2018 में अबतक 9 टेस्ट मैच खेले है जिसमें वह 46 विकेट अपने नाम कर चुके है. इसके अलावा उन्होने 11 विकेट वनडे मुकाबलो में भी लिये है.


जॉनी बेयरिस्टो
इंग्लैंड के जॉनी बेयरिस्टो ने 2018 में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. बेयरिस्टो ने इस साल 19 वनडे में 51.05 की शानदार औसत से 970 रन बनाए हैं. वहीं 10 टेस्ट मैचों में भी वे 484 रन बना चुके है.


जोश बटलर
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर इंग्लैंड के ही एक और बल्लेबाज जोश बटलर है. बटलर ने इस साल तीनो फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होने इस 18 वनडे मैच खेले है जिसमें 58.45 की औसत से 643 रन बनायें है. इसके अलावा वे 7 टेस्ट मैचों में 46.36 की औसत से 510 और 8 टी-20 मैचों में 233 रन बना चुके है.


जोए रूट
इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट के सदाबहार बल्लेबाज माने जाते है. 2018 में रूट ने 18 वनडे मुकाबलो में 800 रन बनायें है तो वहीं 10 टेस्ट में भी वह 719 रन बना चुके है. रूट क्रिकेटर आॅफ द ईयर 2018 के प्रबल दावेदार है.


विराट कोहली
क्रिकेटर आॅफ द ईयर 2018 के प्रबल दावेदारो में पहले स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली है. जिनका बल्लेबाज इस जमकर गरजा है. भारत की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने इस साल 9 वनडे मुकाबलो में 124.83 के शानदार औसत से 749 रन बनायें है. यहीं नहीं कोहली इस साल 8 टेस्ट मैचों में 879 रन भी बना चुके है.

No comments

Powered by Blogger.