5 खिलाड़ी जो हैं एशिया कप 2018 में मैन आॅफ द टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार, सूची में एक भारतीय बल्लेबाज भी
15 सिंतबर से एशिया कप का महासंग्राम शूरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग समेत कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. 13 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं. आइये इसी बात पर जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन पर इस सीरीज़ में सबकी नज़र होगी. जो मैन आॅफ द टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार माने जा रहें हैं.
देखिये टॉप 5 की लिस्ट —
शाकिब उल हसन
बांग्लोदश के हरफनमौला आॅलरांउडर खिलाड़ी शाकिब उल हसन मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ आॅलरांउडर हैं. शाकिब ने अपने करियर में 188 एकदिवसीय मैच खेलें है जिसमें उनके नाम 5 हज़ार से अधिक रन और 137 विकेट दर्ज हैं.
राशिद खान
अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने इस साल काफी प्रभावित किया है. राशिद ने इस साल सिर्फ 15 वनडे मैच में ही 13.71 की औसत से 38 विकेट हासिल किए हैं. राशिद सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजो की रैकिंग में दूसरे पायदान पर हैं.
बाबर आज़म
पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आज़म वनडे रैकिंग में दूसरे पायदान पर हैं. आज़म एशिया कप में पाकिस्तान के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. पिछले दो सालो में उन्होने अपनी शानदार बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
रोहित शर्मा
एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान बनाये गए रोहित शर्मा मौजूदा समय में वनडे रैकिंग में चौथे पायदान पर हैं. उन्होने इस साल 9 वनडे मुकाबलो में 324 रन बनायें हैं. रोहित बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं.
फख़र ज़मान
पाकिस्तान के फख़र ज़मान इस साल सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज है. उन्होने केवल 9 मैच में ही 133.00 की प्रभावशाली औसत से 665 रन बनायें है. जिसमें उन्होने 2 शतक और 4 अर्द्धशतक जमायें हैं. वह मैन आॅफ द टूर्नामेंट में सबसे प्रबल दावेदारों में से एक हैं.
No comments