Header Ads

5 खतरनाक गेंदबाज़ जो एशिया कप में मचा सकते हैं धमाल, नम्बर एक है बेहद खतरनाक

Image result for ashia cup best bowlers 2018

15 सिंतबर से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का महासंग्राम शूरू होने जा रहा हैं. 13 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 6 टीमों के बीच ज़ोर आजमाईश होगी. आइये इसी बात पर जान लेते है 5 ऐसे खतरनाक गेंदबाज़ो के बारे में जिन पर इस ​टूर्नामेंट में सबकी नज़र होगी.

देखिये टॉप 5 गेंदबाज़ —


मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान ने बेहद कम समय में विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. 23 वर्षीय इस तेज़ गेंदबाज ने 30 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 56 विकेट दर्ज हैं. रहमान का इकॉनमी रेट 4.72 का है.


मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपनी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर पाकिस्तान को चैम्पियन ट्रॉफी विजेता बना चुकें हैं. ऐसे में पाकिस्तानी फैंस को उनसे एक बार फिर बहुत उम्मीदे होंगी. आमिर ने 43 वनडे मुकाबलो में 58 विकेट अर्जित किये हैं.


जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का वनडे में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. उन्होने 37 वनडे मैच खेले हैं,​ जिसमें 22.05 की औसत से 64 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह का इकॉनमी रेट 4.65 का है.


हसन अली
पाकिस्तान के एक और तेज़ गेंदबाज हसन अली ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी का काफी प्रभावित किया है. हसन अली इस साल 7 मैच में 11 विकेट लिए है. वह 20.88 के प्रभावशाली औसत से 33 मैच में 68 विकेट चटका चुके हैं.


राशिद खान
अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान इस साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ है. उन्होने इस साल 15 मुकाबलों में 38 विकेट लिए हैं. राशिद खान 44 वनडे मैच में 14.22 के बेहद प्रभावशाली औसत से 108 विकेट चटका चुके हैं. उनका इकॉनमी रेट 3.93 का हैं.

No comments

Powered by Blogger.