कोहली और फख़र ज़मान दोनो ने इस साल खेलें है 9-9 वनडे मैच, जानिये कौन रहा है किस पर भारी
![Image result for kohli & fakhar](https://spiderimg.amarujala.com/assets/images/2018/07/21/750x506/fakhar-zaman-and-virat-kohli_1532157453.jpeg)
भारत के विराट कोहली विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजोंं में गिने जाते हैं. मौजूदा समय में ऐसा कोई भी दूसरा बल्लेबाज नहीं है जो उन्हे टक्कर दे सके. लेकिन इसी साल पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. इस बल्लेबाज का नाम है फख़र ज़मान. फख़र ज़मान और विराट कोहली दोनो ही बल्लेबाजों ने इस साल 9-9 वनडे मैच खेलें है. प्रदर्शन की बात करें तो दोनो ही बल्लेबाज एक दूसरे के पक्के प्रतिद्वन्दी नज़र आ रहे हैं.
देखिये रिकॉर्ड —
विराट कोहली
भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने इस साल 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने 124.83 के औसत से 749 रन बनायें हैं. इस दौरान कोहली ने 3 शतक और 3 ही अर्द्धशतक लगायें हैं. उनका उच्चतम स्कोर 160* रन और स्ट्राइक रेंट 97.14 का रहा है.
फख़र ज़मान
पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाज फख़र ज़मान ने इस साल 9 मैच में 665 रन बनायें हैं. जिसमें उनका औसत 133.00 का रहा है. इस दौरान फख़र के बैट से 4 अर्द्धशतक और 2 शतक भी बनें हैं. उनका उच्चतम स्कोर 210* रन रहा है. वहीं बात करें स्ट्राइक रेट की तो वह 102.78 का है.
दोनो ही खिलाड़ी एक दूसरे के पक्के प्रतिद्वन्दी साबित हुए हैं. सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने के मामले में भले ही कोहली आगे हों, लेकिन औसत, स्ट्राइक रेट, अर्द्धशतक और यहां तक की सबसे ज्यादा चौके—छक्के लगाने में भी फख़र, कोहली से आगे है.
No comments